hindi paragraph on mera priya thyohar
Answers
Onam keral ka vishesh thyohar hei. yeh shravan ke mahine mei manaya jatha hei. Onam ka thyohar mahavishnu aur mahabali ki kadha se judi hui hei. Logom ki vishvas hei ki onam ke din mahabali prajaom ke darshan keliye athe hei. isliye logh kharom ko khuub sajakar unka swagath keliye thiyyar rahthe hei. Is din sabhi logh naye naye kapade pahenthe hei. Khar ke sabhi logh eksath biidkar swadisht bhojan karthe hei. Bacche tharah tharah ke khelom mei lagh jathe hei. Uunch neech ya jadhi bhedh ko bhoolkar sab logh onam manathe hei. Ektha ka bhav lana onam ka udhyeshya hei.
HOPE THIS HELPS U...
Answer:
होली मेरा सबसे प्रिय त्योहार है । इस दिन घर-घर में उमंग एवं प्रसन्नता छायी रहती है । बाजारों में कई दिनों पूर्व से ही चहल-पहल देखी जा सकती है । मैं होली के अवसर पर माता-पिता के साथ खरीदारी करने जाता हूँ । नये वस्त्र, रंग, अबीर, पिचकारी आदि की खरीदारी करता हूँ । इनके अलावा पकवानों की सामग्री भी खरीदी जाती है । होली के दिन बहुत धूम- धाम रहती है । मैं अपने मित्रों तथा हमउम्र लोगों पर रंग डालता हूँ । मित्र भी मेरे साथ होली खेलते हैं । पिताजी तथा बुजुर्ग माथे पर गुलाल लगाकर मुझे आशीर्वाद देते हैं । फिर पुए-पकवानों को खाने तथा खिलाने का सिलसिला आरंभ होता है । गिन तथा गलियों में लोग खुश होकर नाचते हैं तथा एक-दूसरे पर रंग डालते हैं । इस दिन लोग आपसी वैर और द्वेष भुलाकर एक-दूसरे से गले मिलते हैं । शाम को ढ़ोल-नगाड़े बजाए जाते हैं । लोग गीत गाकर नाचते हैं । मैं इन कार्यक्रमों में उत्साह से भाग लेता हूँ । रंगों का त्योहार होली मुझे बहुत ही आकर्षक लगता है । यह हमें बुराई से दूर रहने तथा अच्छाई के मार्ग पर चलने की शिक्षा देता है ।
Explanation: