Hindi paragraph on the topic mera bhai
hint :- I am sister I am 11 years old
my brother is is 4 years old we are only two I am and my brother
Answers
Answer:
मेरे बडे भाई का नाम पंकज है। वह 12 साल का है। वह कक्षा 6 में पढता है। वह मेरा प्यारा भाई है। वह मेरी देखभाल करता है। वह बहुत बुद्विमान है। वह हमेशा स्कूल में प्रथम श्रेणी लाता है। वह मेरी पढाई करने में मेरी मदद करता है। हम एक दूसरे के साथ झगडते नही है। वह जब गुस्सा होता है जब मैं उसकी कोई चीज छेडता हूं, लेकिन उसके कुछ देर बाद हम फिर से दोस्त बन जाते है। वह मेरे साथ मिठाई व चॉकलेट बॉटता है।
उसके कई दोस्त है और वह सारे हमारे घर में हमारे साथ खेलने के लिये आते है। वह लूडो और केरम खेलना बहुत पसंद करता है। जब भी हमारे माता पिता कई बाहर जाते है तो वह मेरा ध्यान रखता है। वह मुझे बहुत सुन्दर कहानियॉ सुनाता है। हम टी वी पर अपने पसंदीदा धारावाहिक देखते है। वह स्कूल के खेलों में भी भाग लेता है। वह केवल मेरा भाई ही नही बल्कि एक अच्छा दोस्त भी है मैं अपने भाई से बहुत प्यार करता हूँ।माँ देती हैं ममता और पिता अनुशासन सिखाता है,
लेकिन खुल कर कैसे जिना हैं ये सिर्फ भाई हमे बताता हैं,