Hindi
पत्र लेखन
रंजन / रंजना मांजरेकर, डेमेंद्र कुटीर, सुभाष चंद्र मार्ग, ठाणे से नागपुर में पढ़ रहे अपने छोटे भाई नीरज को परीक्षा की तैयारी के लिए पत्र लिखता ।
लिखती हे |
Answers
Answer:
Hindi
पत्र लेखन
रंजन / रंजना मांजरेकर, डेमेंद्र कुटीर, सुभाष चंद्र मार्ग, ठाणे से नागपुर में पढ़ रहे अपने छोटे भाई नीरज को परीक्षा की तैयारी के लिए पत्र लिखता ।
लिखती हे |
दिए गए विषय पर पत्र लेखन निम्न प्रकार से किया गया है।
रंजना मांजरेकर,
डेमेंद्र कुटीर,
सुभाष चंद्र मार्ग,
ठाणे।
दिनांक : 28/9/22
प्रिय नीरज।
आशा है वहां नागपुर में तुम सकुशल होंगे। यहां पर भी सब कुशल मंगल है।
आगे समाचार यह है कि अगले महीने तुम्हारे विद्यालय में पहले सत्र की परीक्षा शुरू होने वाली है। तुमने सभी विषयो की अच्छी तरह से तैयारी आरंभ कर दी होगी। विशेष कर गणित के विषय में हमें बहुत अभ्यास की आवश्यकता होती है ।
हिंदी व अंग्रेजी विषयो में तुम अव्वल हो, इतिहास व भूगोल में भी तुम अच्छी तैयारी लोगे। तुम विशेषकर गणित व विज्ञान विषयों पर अधिक ध्यान देना क्योंकि इन विषयो के लिए विशेष अभ्यास करना पड़ता है।
तुमने लिखा था कि तुम दो तीन मित्र साथ मिलकर पढ़ाई करते हो। साथ में पढ़ना अच्छी बात है परन्तु ध्यान रहे इससे किसी की पढ़ाई का नुक़सान न हो तथा किसी का समय नष्ट न हो।
तुम्हें परीक्षा के लिए शुभकामना ।
तुम्हारी बहन ,
रंजना मांजरेकर।
#SPJ2