hindi poem on waterfall around 10 lines
Answers
Answered by
21
__________झरना__________
____________________________
झर - झर - झर - झर झरता पानी ।
लगे मधूर , शीतल जल समानी ।।
पर्वत की गोद उद्गम इसका ।
नदियों में पूर्ति करता पानी का ।।
अति भावन धरती का स्वर्ग ।
पर्यटकों को आकर्षित करने में है ये सफल ।।
निरंतर गतिमान हो यह हमे यह पाठ सिखाता ।
कभी न रुकना , आगे बढते रहना ।।
नमन करे हम उन ईश्वर को ।
जिनसे मिला उपहार ये झरना ।।
____________________________
झर - झर - झर - झर झरता पानी ।
लगे मधूर , शीतल जल समानी ।।
पर्वत की गोद उद्गम इसका ।
नदियों में पूर्ति करता पानी का ।।
अति भावन धरती का स्वर्ग ।
पर्यटकों को आकर्षित करने में है ये सफल ।।
निरंतर गतिमान हो यह हमे यह पाठ सिखाता ।
कभी न रुकना , आगे बढते रहना ।।
नमन करे हम उन ईश्वर को ।
जिनसे मिला उपहार ये झरना ।।
Nikki57:
Nice one Abhi bhai, **Claps**
Answered by
0
Answer:
thank you for giving me an answer
Similar questions