Hindi, asked by supe4989, 1 year ago

Hindi Story on the Clever Fox (With Picture)

Answers

Answered by coolthakursaini36
6

                        चालाक लोमड़ी

एक बार एक जंगल में लोमड़ी थी, उसे बहुत भूख लगी थी वह भोजन की तलाश में इधर-उधर भटके पर कहीं कुछ ना मिला अंत में वह एक बाग में जा पहुंची जहां उसने देखा कि दूर ऊपर वृक्ष पर एक कौवा बैठा है जिसके मुंह में रोटी का टुकड़ा है अपने दिमाग में सोचने लगी कि मैं उस रोटी के टुकड़े को कैसे प्राप्त करूं।    

 तभी उसके दिमाग में एक उपाय आया वह कौवे से बोली कौवा भैया को भैया आजकल तुम नजर ही नहीं आते बड़े दिनों के बाद दिखे हो मैं तुम्हारा गाना सुनने के लिए कब से व्याकुल थी कितना सुरीला गला है तुम्हारा तुम्हारी आवाज सुनते ही चैन आ जाता है।

 कौवा अपनी प्रशंसा सुनकर बहुत प्रसन्न हुआ और जैसे ही उसने गाने के लिए अपना मुंह खोला तो रोटी का टुकड़ा उसके मुंह से नीचे गिर गया I

 लोमड़ी ने झट से वह रोटी का टुकड़ा उठाया और चलती बनी और कौवे को कहने लगी कि तुम्हारा गाना फिर कभी सुनूंगी अभी मुझे बड़ी जल्दी है। कौवा बेचारा पछताने लगा।

 


Similar questions