Hindi, asked by parveshnandal72, 10 months ago

hindi teacher par shayri​

Answers

Answered by tiwaripratima002
2

Answer:

शायरी 1

जल जाता है वो दिए की तरह,

कई जीवन रोशन कर जाता है।

कुछ इसी तरह से हर गुरु,

अपना फर्ज निभाता है।

शायरी 2

अज्ञान को मिटा कर,

ज्ञान का दीपक जलाया है।

गुरु कृपा से मैंने,

ये अनमोल शिक्षा पाया है।

शायरी 3

जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान,

जो करता है वीरों का निर्माण।

जो बनाता है इंसान को इंसान,

ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम।

शायरी 4

गुमनामी के अंधेरे में था

पहचान बना दिया

दुनिया के गम से मुझे

अनजान बना दिया

उनकी ऐसी कृपा हुई

गुरू ने मुझे एक अच्छा

इंसान बना दिया।

शायरी 5

गुरू बिना ज्ञान कहां,

उसके ज्ञान का आदि न अंत यहां।

गुरू ने दी शिक्षा जहां,

उठी शिष्टाचार की मूरत वहां।

Similar questions