Hindi, asked by mahuabarbie, 1 year ago

Hindi topic jab mujhe aladin ka chirag mila

Answers

Answered by Pakhi1505
21
ak din me pahadho par gaya tha tab maine ak gofa dekhi. me uske ander gaya to mujhe ak jadoi chirag mila . maine use choa to ak genui uske andar tha .maine use go kaha usne vo kiya . hume jo chahiye tha usne vo
Answered by Priatouri
1

जब मुझे अलादीन का चिराग मिला |

Explanation:

जब मुझे अलादीन का चिराग मिला तो मुझे यकीन ही नहीं हुआ कि यह सच में एक चिराग है जिससे मैं कुछ भी मांग सकता हूं। जब मुझे यह चिराग मिला तो मैंने फट से इसे गीता और देखा कि उसमें से एक बड़ा जिन बाहर निकल आया है। पहले पहल में इस जिन से डर गया और भागने लगा लेकिन वह मेरे पीछे आया और उसने बोला हुकुम मेरे आका तब मुझे यकीन हुआ कि अरे! मेरे हाथों अलादीन का चिराग लग गया है।

जब मैंने देखा यह अलादीन का ही चिराग है तब मुझे इतनी प्रसन्नता हुई कि मानो मेरी सब ख्वाहिशें पूरी होने का समय अब आ गया हो। मैंने चिराग से निकले जिन से बोला कि वह मुझे दुनिया भर के स्वादिष्ट पकवान खिलाएं और जिन ने मेरे लिए मिनट भर में दुनिया भर के स्वादिष्ट पकवानों की दुकान लगा दी।

जब मैंने दोबारा अलादीन का चिराग किसा तो मुझे याद आया कि मैं अपने विद्यालय का सारा काम अपने जिनसे करवा सकता हूं तो मैंने फट से जिनके पूछने पर बोल दिया कि मेरा विद्यालय का सारा ग्रीष्मावकाश कर दो और उसने बिना किसी प्रश्न के मेरा विद्यालय का सारा काम कर दिया।

जब मैं अलादीन का चिराग लेकर घर गया तो मैंने देखा कि मेरी मां बहुत काम कर रही थी इसलिए मैंने जिनको बोला कि मेरी मां की काम करने में सहायता करो और उसने मेरे हुकुम का पालन किया। जब मुझे अलादीन का चिराग मिला तो मैंने उससे बहुत जल्दी सब  वह सब कुछ मांग लिया जिससे मैं एक आरामदायक जीवन व्यतीत कर सकूं।

हालांकि मैं इस चिराग के मिलने से बहुत अधिक खुश था लेकिन फिर भी मैंने इसे उसी जगह ले जाकर छोड़ दिया जिस जगह से इसे मैं उठा कर लाया था क्योंकि इस चिराग पर मेरा अधिकार नहीं था और मुझे लगा कि जिसका इस पर अधिकार होगा उसे अवश्य यह चिराग मिल ही जाएगा।

और अधिक जानें :

सपने में रोबोट से मुलाकात

brainly.in/question/14332744

Similar questions