Hindi vachan badlo and rewrite the sentences
Answers
Answer:
Vijay k dadaji achhi katha sunate hain
hum vividh Bharti ki shrotayen hain
bharat k tirange chand per bhi leharayange
Akash me chidiyan udd rahi hai
कथाएँ = कथा
श्रोता = श्रोताओं
तिरंगा = तिरंगे
चिड़िया =चिड़ियाँ
वचन की परिभाषा : वचन का शब्दिक अर्थ संख्यावचन होता है। संख्यावचन को ही वचन कहते हैं। वचन का एक अर्थ कहना भी होता है। संज्ञा के जिस रूप से किसी व्यक्ति , वस्तु के एक से अधिक होने का या एक होने का पता चले उसे वचन कहते हैं। अ
वचन के भेद :-
1. एकवचन
2. बहुवचन
एकवचन की परिभाषा:- जिस शब्द के कारण हमें किसी व्यक्ति , वस्तु , प्राणी , पदार्थ आदि के एक होने का पता चलता है उसे एकवचन कहते हैं।
बहुवचन की परिभाषा:- जिस विकारी शब्द या संज्ञा के कारण हमें किसी व्यक्ति , वस्तु , प्राणी , पदार्थ आदि के एक से अधिक या अनेक होने का पता चलता है उसे बहुवचन कहते हैं।