hindi vad vivade pratiyogita mobile phone ke paksh me
Answers
Answer:
मोबाइल फोन के पक्ष में तर्क
आज सूचना तकनीक का युग हैं। आज के युग में हम मोबाइल फोन का उपयोग सभी लोगो के लिए अपरिहार्य हो गया हैं। आज बेसिक मोबाइल फोन से स्मार्ट फोन का युग आ गया हैं।जाहिर हैं इसके कुछ नकारात्मक परिणाम भी हैं किन्तु मैं कहना चाहूंगा कि-
" नाश के भय से दबता नहीं निर्माण सुख " - हम मात्र कुछ आशंकाओ के आधार पर मोबाइल युग और उसकी उपयोगिता को नकार नहीं सकते।
---हर व्यक्ति की पर्सनल जानकारी विश्व स्तर पर लीक होने का खतरा अवश्य हैं किन्तु अंगुली में फोड़ा हो जाने पर हाथ काटना तो कोई विकल्प नहीं हो सकता।
--- अनैतिकता और प्रेम प्रसंग के मामलो में इससे बढ़ोतरी अवश्य हुई हैं। किन्तु यह अपराध तो नहीं हैं। हर व्यक्ति को जीवन और अभिव्यिक्ति की स्वतन्त्रता मूल अधिकारों द्वारा संरक्षित हैं। इन मूल अधिकारों पर सवाल उठाना जायज भी तो नहीं हैं।
---- रेडियशन और स्वास्थय सम्बन्धी खतरों का कोई वैज्ञानिक आधार सिद्ध नहीं हो पाया हैं। और हम सिर्फ आशंका के आधार पर कोई फैसला तो नहींं ले सकते।
---- सोशल मीडिया पर अफवाहे समाज के लिए घातक अवश्य हैं। किन्तु हमें इसके प्रति शिक्षित होने की आवश्यकता हैं इसके उन्मूलन की नहीं।
---- मोबाइल फोन के अनगिनत फायदे भी हैं। यह ज्ञान - विज्ञान, व्यापार वाणिज्य, सूचना, समाचार, खेल, सोशल मीडिया से विश्व को एक ग्लोबल विलेज के रूप में परिवर्तित कर दिया हैं जो निस्सदेह आज के युग की महत्ती आवश्चकता हैं। इसलिए मोबाइल फोन आज हमारे जीवन का अपरिहार्य अंग बन गया हैं जो होना भी चाहिए।