Hindi, asked by razawayez, 10 months ago

Hindi Writings on the theme likhi gayi baatein adhik samay tak
rehti hai".​

Answers

Answered by shishir303
0

हिंदी राइटिंग...

थीम

                 लिखी गई बातें अधिक समय तक याद रहती हैं

लिखी गई बातें अधिक समय तक याद रहती हैं, यह तथ्य अनेक शोधों द्वारा सिद्ध हो चुका है। जब हम किसी बात को सुनते हैं तो वह हमारे स्मृति में अंकित तो हो जाती है, लेकिन यह अवधि बहुत लंबे समय तक कायम नहीं रहती थी। हम सुनी हुई बातों को शीघ्र ही भूल जाते हैं। लेकिन यही बात अगर हम पढ़ते हैं, तो वह बात हमारे स्मृति में अधिक समय तक के लिए अंकित होती है और वह बात हमें लंबे समय तक याद रहती है।

लिखी गई बातों के लंबे समय तक याद रहने का कारण अक्षरों की बनावट, आकर्षण साज-सज्जा, चित्र आदि भी एक कारण होते हैं। क्योंकि सुंदर अक्षरों में पढ़ी गई बातें स्टाइलिश फॉन्ट में पढ़ी गई बातें हमारे मन को अधिक आकर्षित करती हैं।

जब हम कोई लिखी हुई बात पढ़ते हैं, तो यदि उसके साथ कोई चित्र आदि होता है, तो चित्र की छवि और आकर्षक का डिजाइन से हमारे मन-मस्तिष्क पर प्रभाव पड़ता है, जिससे वह बात हमारे स्मृति में ज्यादा लंबे समय तक के लिये अंकित हो जाती है।

छोटे बच्चों के स्कूल की रंग-बिरंगी किताबें, रंग-बिरंगे फॉन्ट और आकर्षक चित्रों में रखने का यही कारण होता है। क्योंकि रंग-बिरंगे स्टाइलिश फॉन्ट और आकर्षक रंगीन चित्र आदि से बच्चे उस सामग्री की ओर आकर्षित होते हैं और उनकी पढ़ने की रुचि जागती है। उन्हें वे बाते अधिक लंबे समय तक भी याद रहती हैं।

हमने गौर किया होगा कि पुस्तकों में पढ़ी गई बातें कहीं पर सुनी गई बातों की अपेक्षा हमें अधिक समय तक याद रहती हैं, एक सर्वमान्य तथ्य है।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions