Hindi, asked by koramveer58, 8 months ago

Hindu dharm k praamukh shidhant ​

Answers

Answered by gayatri696
0

Answer:

महर्षि मनु ने अपनी संतानों यानी मनुष्‍यों के लिए धर्म के 10 सिद्धांत बताए हैं। अपने महान ग्रंथ मनुस्‍मृति में वैवस्‍वत मनु लिखते हैं :

धृतिः क्षमा दमोऽस्तेयं शौचमिन्द्रियनिग्रहः।

धीर्विद्या सत्यमक्रोधो, दशकं धर्मलक्षणम् ॥

धृति (धैर्य), क्षमा (दूसरों के द्वारा किये गये अपराध को माफ कर देना), दम (अपनी वासनाओं पर नियन्त्रण करना), अस्तेय (चोरी न करना), शौच (आंतरिक और बाहरी शुचिता), इन्द्रिय निग्रहः (इन्द्रियों को वश मे रखना), धी (बुद्धिमत्ता का प्रयोग करना), विद्या (अधिक से अधिक ज्ञान की पिपासा), सत्य (मन वचन कर्म से सत्य का पालन) और अक्रोध (क्रोध न करना) ; ये दस लक्षण 'धर्म' के हैं।

Explanation:

hope it helps you

Answered by Anonymous
3

Answer:

धृति (धैर्य), क्षमा (दूसरों के द्वारा किये गये अपराध को माफ कर देना), दम (अपनी वासनाओं पर नियन्त्रण करना), अस्तेय (चोरी न करना), शौच (आंतरिक और बाहरी शुचिता), इन्द्रिय निग्रहः (इन्द्रियों को वश मे रखना), धी (बुद्धिमत्ता का प्रयोग करना), विद्या (अधिक से अधिक ज्ञान की पिपासा), सत्य (मन वचन कर्म से सत्य का पालन)

Similar questions