Hindi, asked by rajendrasingh22313, 7 months ago

Hiran ke Jivan ke bare mein 10 panktiyan​

Answers

Answered by womo
0

.हिरण लगभग संपूर्ण विश्व में पाए जाने वाला प्राणी है और यह एक सामाजिक प्राणी है जो परिवार बनाकर रहते हैं.

2. पृथ्वी पर पाए जाने वाले सभी स्तनधारी जीवो में हिरण की आंखें सबसे बड़ी होती हैं और यह बेहद खूबसूरत होती है.

3. हिरण के सींग बेहद मजबूत होते हैं जिसके वार से यह शेर जैसे जीव की हड्डी को भी तोड़ सकते हैं.

4. क्या आप जानते हैं नर हिरण मादा हिरण को अपने सींघो के द्वारा आकर्षित करता है.

5. हिरण की आंखे 300 डिग्री तक देख पाने में सक्षम होती है.

6. हिरण का रंग हल्का भूरा और उसके शरीर पर सफेद रंग के धब्बे होते हैं

7. हिरण भोजन के रूप में घास, हरी पत्तियां इत्यादि खाते हैं और यह संपूर्ण रूप से शाकाहारी जीव होता है.

8. मादा हिरण बसंत ऋतु में बच्चों को जन्म देती हैं और यह एक समय में एक से दो बच्चों को जन्म दे सकती है.

9. आपको जानकर हैरानी होगी जन्म के कुछ समय बाद ही हिरण का बच्चा उठकर चलने लग जाता है.

10. क्या आप जानते हैं हिरण का बच्चा 1 साल तक अपनी मां की छाया में ही रहता है अर्थात उसकी मा ही उसकी देखभाल करती है

Answered by Anonymous
0

Answer:

Here Is a Short Essay On Deer In Hindi Language For Students & Kids And School & College Teachers: हिरण हम सभी ने कई बार देखा होगा. चार पैरों का यह एक शाकाहारी जानवर हैं. जिनका रंग हल्का भूरा होता है कई स्थानों पर कृष्ण मृग अर्थात काले हिरण भी पाए जाते हैं. इसकी आँखें सुंदरता को कई गुणा और बढ़ा देती हैं. बेहद छोटे आकार के इस प्राणी के शरीर पर छोटी छोटी धारियां होती हैं.

आमतौर पर हिरण इंसानों तथा हिंसक जानवरों से डरता है. इनके दो सींग एवं दो कान होते हैं. भोजन के रूप में हिरण घास फूस तथा सूखी पत्तियों को खाकर अपना भरण पोषण करते है.

आमतौर पर हिरण इंसानों तथा हिंसक जानवरों से डरता है. इनके दो सींग एवं दो कान होते हैं. भोजन के रूप में हिरण घास फूस तथा सूखी पत्तियों को खाकर अपना भरण पोषण करते है.ओस्ट्रेलिया तथा अंटार्कटिका को छोड़कर सभी महाद्वीपों में मानव बस्तियों व जंगलों में हिरण पाए जाते हैं. इनकी कई ख़ास बाते आम लोगों को पता नहीं होती हैं. हिरण रात में भी देख सकता हैं. इसके देखने सूघने तथा सुनने की क्षमता अन्य जीवों की तुलना में बहुत अधिक होती हैं.

यह स्वयं के लिए खतरे का आभास पाते ही भागने लगता हैं. इनके दौड़ने की गति काफी अधिक होती हैं. अधिकतम 30 वर्ष इसकी आयु होती हैं. हर साल हिरण के नयें सिंग आते है तथा पुराने सींग गिर जाते हैं.

यह स्वयं के लिए खतरे का आभास पाते ही भागने लगता हैं. इनके दौड़ने की गति काफी अधिक होती हैं. अधिकतम 30 वर्ष इसकी आयु होती हैं. हर साल हिरण के नयें सिंग आते है तथा पुराने सींग गिर जाते हैं.प्राचीन समय में राजा महाराजाओं का निशाना हमेशा इसी प्राणी पर हुआ करता था. शिकार के रूप में हिरण को मारने की प्राचीन परम्परा को अवैध्य करार दिए जाने के उपरान्त भी चोरी छिपे हिरण का शिकार आज भी किया जाता हैं.

यह स्वयं के लिए खतरे का आभास पाते ही भागने लगता हैं. इनके दौड़ने की गति काफी अधिक होती हैं. अधिकतम 30 वर्ष इसकी आयु होती हैं. हर साल हिरण के नयें सिंग आते है तथा पुराने सींग गिर जाते हैं.प्राचीन समय में राजा महाराजाओं का निशाना हमेशा इसी प्राणी पर हुआ करता था. शिकार के रूप में हिरण को मारने की प्राचीन परम्परा को अवैध्य करार दिए जाने के उपरान्त भी चोरी छिपे हिरण का शिकार आज भी किया जाता हैं.लोग इसकी सींग तथा मांस व चमड़ी के लिए इसका शिकार करते हैं. कहा जाता है कि हिरण की सींग का उपयोग कई प्रकार की दवाइयों तथा सौदर्य प्रसाधन के लिए भी उपयोग किया जाता हैं. सलमान खान द्वारा बहुप्रसिद्ध काले मृग के शिकार मामले से इसकी हत्या का परिणाम आसानी से समझा जा सकता हैं.

जिस गति से वनों का काटकर समाप्त किया जा रहा हैं मृग निरंतर समाप्त होते जा रहे हैं. उनके रहने का स्थान को उजाड़ने के चलते हिरणों की संख्या में निरंतर कमी दर्ज की जा रही हैं. हिंसक जानवर तथा मानव दोनों इस प्राणी के दुश्मन बन गये हैं. हमें इस तरह के मासूम जानवरों के जीवन के साथ खेलने की बजाय इनके संरक्षण के कदम उठाएं जाने चाहिए.

Similar questions