History of thaki doll in hindi
Answers
Answered by
0
इस कहानी कि शुरुआत होती है 1970 में जब एक माँ एक हॉबी स्टोर से, एन्टिक सी दिखने वाली गुड़िया लेकर आती है। वो यह गुड़िया अपनी बेटी डोना को उसके जन्मदिन पर भेट करती है। डोना उस वक़्त नर्सिंग की पढाई कर रही थी तथा एक अपार्टमेंट में अपनी फ्रेंड अनंगी के साथ रहती थी। डोना अपनी माँ द्वारा दी गई डॉल को अपने बेड पर एक कोने में सज़ा देती है। कुछ ही दिनों में डोना और उसकी फ्रेंड् को उस डॉल के बारे मे कुछ अजीब सा, डरावना सा अनुभव होने लगता है। वो नोटिस करते है की गुड़िया अपने आप मूव करती है। शुरू में तो यह मूवमेंट बहुत मामुली होते है जैसे की डॉल का एक ही जगह घूम जाना। पर जैसे -जैसे दिन बितते है यह मुवमेंट बढ़ता जाता है। अब हालात यह हो जाते है की जब वो कॉलेज से घर आते है तो डॉल कभी तो उनको दूसरे कमरे मे, कभी सोफे पे और कभी कुर्सी पर मिलती है। यहाँ तक की कमरा बंद होने के बावजूद डॉल अपनी जगह बदल लेती है।
चमड़े के कागज़ पर मिलते है संदेश :
डॉल को लाने के एक महीने के बाद हालात और भी पेचीदा होने लगते है। अब उन्हें कमरो में कागज़ पर लिखे सन्देश मिलने लगते है। कागज़ पर ‘Help Me’ लिखा होता था तथा राइटिंग छोटे बच्चे की जैसी थी। उसमे भी आश्चर्य की बात यह की मैसेज चमड़े के कागज़ पर लिखे होते थे जो की उस घर में थे ही नहीं।
नज़र आते है खून के धब्बे :
एक रात वो सब जब घर आते है तो उन्हें डॉल की पीठ और सीने पर खून की बुँदे नज़र आती है। अब उनका धेर्ये जवाब दे जाता है। उन्हें लगता है की इस डॉल में किसी की आत्मा है और वो आत्माओं से बात करने वाले एक इंसान को मदद के लिए बुलाते है। वो व्यक्ति उस गुड़िया कि आत्मा से बात करके पता लगाता है कि उसमे एक बच्ची एनाबेल की आत्मा है जो की अपने बचपन में उसी जगह खेला करती थी जहा आज वो अपार्टमेंट बना हुआ है और सात साल की उम्र में उस लड़की की लाश भी उसी जगह मिलती है। वो कहती है की उसे डोना का साथ अच्छा लगता है और वो उसके साथ ही रहना चाहती है। डोना भी उसे रहने की इज़ाज़त दे देती है पर शीघ्र ही डोना को महसूस होता ही की उसने उस आदमी कि बातो पर विश्वास करके बहुत बड़ी गलती कर दी क्योकि उस डॉल में किसी बच्ची की आत्मा ना होकर कोई शैतानी आत्मा है।
हॉन्टेड डॉल, लू पर करती है जानलेवा हमला :
उस घर में उन दोनों के साथ लू भी रहता था जो की उस गुड़िया को शुरू से ही पसंद नही करती था । उसने डोना को कई बार कहा था की इस डॉल में बुरी आत्मा है तुम्हे इसे फेक देना चाहिए। पर डोना उसकी बात पर ध्यान नही देती थी। बच्ची की आत्मा से बात करने के कुछ दिन बाद ही एक दिन सुबह उठकर लू ने बताया कि कल रात डॉल ने उसका गला दबाकर मारने की कोशिश की। डोना को लगता है की लू ने रात को कोई डरावना सपना देख लिया है। लेकिन उस दिन दोपहर को ऐसी घटना घटी है जिससे सब के होश उड़ जाते है। होता यूँ है की दोपहर को लू और अनंगी बैठ कर बाते कर रहे होते है तभी उन्हें डोना के कमरे से भयंकर चीखे सुनाई देती है, जबकि डोना तो घर पर होती नही है। वो दोनों डरते डरते डोना के कमरे में पहुँचते है। जब वो अंदर पहुँचते है तो वहाँ उन्हें डॉल के अलावा कोई नज़र नहीं आता है। डॉल लू को देखते ही उस पर हमला कर देती है वो उसकी शर्ट फाड़ देती है और उसके शरीर पर जगह जगह घाव कर देती है। इस हमले से पैरानॉर्मल इन्वेस्टीगेशन :
लू पर हुए हमले से डोना को विश्वास हो जाता है की इस गुड़िया में कोई बच्ची की नहीं बल्कि एक शैतानी आत्मा है, यह गुड़िया शापित है। अब डोना मदद के लिए एक बिशप ‘फादर हेगन’ से मिलती है। फादर हेगन को यह सब शापित आत्मा का मामला लगता है। इसलिए वो डोना को अपने सीनियर ‘फादर कुक’ के पास भेज देते है जो की इन्वेस्टीगेशन के लिए पैरानॉर्मल एक्सपर्ट वारेन दंपती (एडवर्ड वॉरेन और लॉरेन रीटा वॉरेन) को बुलाते है।
वारेन दम्पति , तीनो फ्रेंड्स से बात करके और एक सप्ताह तक उस डॉल के व्यवहार का अध्ययन करने के बाद इस नतीजे पर पहुंचते है की गुड़िया में वास्तव में कोई शैतानी आत्मा है जो की डोना के शरीर में कब्ज़ा करना चाहती है। इसकी शरुआत वो इनका ध्यान अपनी और आकर्षित करके करती है। इसके लिए वो पहले जगह बदलती है, फिर हैंड नोट लिखती है अंत में अपने ऊपर ब्लड लगाती है। जब वो एक आत्माओं से बात करने वाले को बुलाते है तो यह झुठ बोलकर की वो एक बच्ची की आत्मा है और किसी को नुकसान नही पहुंचाएगी, घर में रुक जाती है। लेकिन वो इस काम से नाराज़ हो जाती है और लू , जो की उसे बिल्कुल भी पसंद नही करता था, के ऊपर जानलेवा हमला करती है। वारेन के अनुसार वो आत्मा अब कुछ ही दिनों में डोना के शरीर कब्ज़ा करने वाली थी।
चमड़े के कागज़ पर मिलते है संदेश :
डॉल को लाने के एक महीने के बाद हालात और भी पेचीदा होने लगते है। अब उन्हें कमरो में कागज़ पर लिखे सन्देश मिलने लगते है। कागज़ पर ‘Help Me’ लिखा होता था तथा राइटिंग छोटे बच्चे की जैसी थी। उसमे भी आश्चर्य की बात यह की मैसेज चमड़े के कागज़ पर लिखे होते थे जो की उस घर में थे ही नहीं।
नज़र आते है खून के धब्बे :
एक रात वो सब जब घर आते है तो उन्हें डॉल की पीठ और सीने पर खून की बुँदे नज़र आती है। अब उनका धेर्ये जवाब दे जाता है। उन्हें लगता है की इस डॉल में किसी की आत्मा है और वो आत्माओं से बात करने वाले एक इंसान को मदद के लिए बुलाते है। वो व्यक्ति उस गुड़िया कि आत्मा से बात करके पता लगाता है कि उसमे एक बच्ची एनाबेल की आत्मा है जो की अपने बचपन में उसी जगह खेला करती थी जहा आज वो अपार्टमेंट बना हुआ है और सात साल की उम्र में उस लड़की की लाश भी उसी जगह मिलती है। वो कहती है की उसे डोना का साथ अच्छा लगता है और वो उसके साथ ही रहना चाहती है। डोना भी उसे रहने की इज़ाज़त दे देती है पर शीघ्र ही डोना को महसूस होता ही की उसने उस आदमी कि बातो पर विश्वास करके बहुत बड़ी गलती कर दी क्योकि उस डॉल में किसी बच्ची की आत्मा ना होकर कोई शैतानी आत्मा है।
हॉन्टेड डॉल, लू पर करती है जानलेवा हमला :
उस घर में उन दोनों के साथ लू भी रहता था जो की उस गुड़िया को शुरू से ही पसंद नही करती था । उसने डोना को कई बार कहा था की इस डॉल में बुरी आत्मा है तुम्हे इसे फेक देना चाहिए। पर डोना उसकी बात पर ध्यान नही देती थी। बच्ची की आत्मा से बात करने के कुछ दिन बाद ही एक दिन सुबह उठकर लू ने बताया कि कल रात डॉल ने उसका गला दबाकर मारने की कोशिश की। डोना को लगता है की लू ने रात को कोई डरावना सपना देख लिया है। लेकिन उस दिन दोपहर को ऐसी घटना घटी है जिससे सब के होश उड़ जाते है। होता यूँ है की दोपहर को लू और अनंगी बैठ कर बाते कर रहे होते है तभी उन्हें डोना के कमरे से भयंकर चीखे सुनाई देती है, जबकि डोना तो घर पर होती नही है। वो दोनों डरते डरते डोना के कमरे में पहुँचते है। जब वो अंदर पहुँचते है तो वहाँ उन्हें डॉल के अलावा कोई नज़र नहीं आता है। डॉल लू को देखते ही उस पर हमला कर देती है वो उसकी शर्ट फाड़ देती है और उसके शरीर पर जगह जगह घाव कर देती है। इस हमले से पैरानॉर्मल इन्वेस्टीगेशन :
लू पर हुए हमले से डोना को विश्वास हो जाता है की इस गुड़िया में कोई बच्ची की नहीं बल्कि एक शैतानी आत्मा है, यह गुड़िया शापित है। अब डोना मदद के लिए एक बिशप ‘फादर हेगन’ से मिलती है। फादर हेगन को यह सब शापित आत्मा का मामला लगता है। इसलिए वो डोना को अपने सीनियर ‘फादर कुक’ के पास भेज देते है जो की इन्वेस्टीगेशन के लिए पैरानॉर्मल एक्सपर्ट वारेन दंपती (एडवर्ड वॉरेन और लॉरेन रीटा वॉरेन) को बुलाते है।
वारेन दम्पति , तीनो फ्रेंड्स से बात करके और एक सप्ताह तक उस डॉल के व्यवहार का अध्ययन करने के बाद इस नतीजे पर पहुंचते है की गुड़िया में वास्तव में कोई शैतानी आत्मा है जो की डोना के शरीर में कब्ज़ा करना चाहती है। इसकी शरुआत वो इनका ध्यान अपनी और आकर्षित करके करती है। इसके लिए वो पहले जगह बदलती है, फिर हैंड नोट लिखती है अंत में अपने ऊपर ब्लड लगाती है। जब वो एक आत्माओं से बात करने वाले को बुलाते है तो यह झुठ बोलकर की वो एक बच्ची की आत्मा है और किसी को नुकसान नही पहुंचाएगी, घर में रुक जाती है। लेकिन वो इस काम से नाराज़ हो जाती है और लू , जो की उसे बिल्कुल भी पसंद नही करता था, के ऊपर जानलेवा हमला करती है। वारेन के अनुसार वो आत्मा अब कुछ ही दिनों में डोना के शरीर कब्ज़ा करने वाली थी।
Similar questions