Hitahit ka samaas vigrah Karen tatha smaas ka naam likhiye.
Answers
Answered by
4
Answer:
Samast pad =hitahit
samas vigrah = hit aur ahit
samas ka naam= dwandav.
Answered by
1
हिताहित - हित या अहित (वैकल्पिक द्वन्द्व समास)
Explanation:
ऐसा समस्तपद जिसके दोनों पद प्रधान हो और उसके विग्रह पर 'या','और', 'अथवा', 'एवं' लगता है, उसे द्वन्द्व समास के नाम से जाना जाता है ।
द्वन्द्व समास को तीन भागो में बाँटा जाता है: इतरेतर द्वन्द्व, समाहार द्वन्द्व और वैकल्पिक द्वन्द्व।
दिया गया शब्द हिताहित वैकल्पिक द्वन्द्व समास का उदहारण है।
जिस भी द्वन्द्व समास में दो पदों के बीच 'अथवा', 'या' आदि विकल्पसूचक अव्यय छिपे होते हैं, उसे वैकल्पिक द्वन्द्व कहते है।
इस प्रकार के कुछ अन्य उदहारण इस प्रकार हैं:
- सत्यासत्य - सत्य या असत्य
- धर्माधर्म - धर्म या अधर्म
और अधिक जानें:
समास किसे कहते हैं ?
brainly.in/question/4903840
Similar questions