Hoभौम जल पाने के स्त्रोत क्या है?
प्र06
मृदा संरक्षण से आप क्या समझते है?
1857 की क्रांति के प्रमुख केन्द्र कोर-कौन से है
1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख नेताओं के नाम लिखिये?
प्र07 आर्थिक विकास किसे कहते है?
अथवा
प्रतिव्यक्ति आय क्या है इसकी गणना का सूत्र भी लि...?
प्र08 मृदा संरक्षण के तीन उपाय लिखिये?
प्र००
मानव जीवन में मृदा का क्या महत्व है?
लाल मिट्टी एवं लेटेराइट मिट्टी में कोई तीन अंतर लिखिये।
अथवा
खरीफ और रबी की फसलों में अंतर स्पष्ट कीजिये? (कोई-3)
1010 सन् 1857 के संग्राम को प्रथम स्वतंत्रता संग्राम क्यों कहा जाता है?
Answers
Answer:
भौम जल पाने के स्रोत कुएँ, ट्यूबवेल एवं भूगर्भिक स्रोत (झरने) है।
मृदा संरक्षण (Soil conservation) से तात्पर्य उन विधियों से है, जो मृदा को अपने स्थान से हटने से रोकते हैं। ... मृदा संरक्षण की विधियाँ हैं - वनों की रक्षा, वृक्षारोपण, बंध बनाना, भूमि उद्धार, बाढ़ नियंत्रण, अत्यधिक चराई पर रोक, पट्टीदार व सीढ़ीदार कृषि, समोच्चरेखीय जुताई तथा शस्यार्वतन।
1857-59' के दौरान हुये भारतीय विद्रोह के प्रमुख केन्द्रों: मेरठ, दिल्ली, कानपुर, लखनऊ, झाँसी और ग्वालियर को दर्शाता सन 1912 का नक्शा। विद्रोह का दमन, ईस्ट इंडिया कंपनी के शासन का अंत, नियंत्रण ब्रिटिश ताज के हाथ में।
इस जनसहभागिता की शुरूआत के स्थान और इसमें सहभागिता प्रदर्शित वाले लोगों को ही 1857 की क्रान्ति का जनक कहा जा सकता है। क्योंकि 1857 की क्रान्ति में जनता की सहभागिता की शुरूआत धन सिंह कोतवाल के नेतृत्व में मेरठ की जनता ने की थी। अतः ये ही 1857 की क्रान्ति के जनक कहे जाते हैं।
देशों, क्षेत्रों या व्यक्तिओं की आर्थिक समृद्धि के वृद्धि को आर्थिक विकास कहते हैं। नीति निर्माण की दृष्टि से आर्थिक विकास उन सभी प्रयत्नों को कहते हैं जिनका लक्ष्य किसी जन-समुदाय की आर्थिक स्थिति व जीवन-स्तर के सुधार के लिये अपनाये जाते हैं।
प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति आय के रूप में भी जाना जाता है, एक आर्थिक इकाई में देश या शहर जैसे लोगों की औसत आय है। इसकी गणना कुल आय (जैसे जीडीपी या सकल राष्ट्रीय आय) में आय के सभी स्रोतों को मापकर और कुल जनसंख्या द्वारा विभाजित करके की जाती है।
मृदा संरक्षण की विधियाँ
वन संरक्षण वनों के वृक्षों की अंधाधुंध कटाई मृदा अपरदन का प्रमुख कारण है। ...
वृक्षारोपण नदी घाटियों, बंजर भूमियों तथा पहाड़ी ढालों पर वृक्ष लगाना मृदा संरक्षण की दूसरी विधि है। ...
बाढ़ नियंत्रण ...
नियोजित चराई ...
बंध बनाना ...
सीढ़ीदार खेत बनाना ...
समोच्चरेखीय जुताई (कण्टूर जुताई) ...
कृषि की पट्टीदार विधि अपनाना
मानव-जीवन में मृदा का महत्त्व बहुत अधिक है, विशेषकर किसानों के लिए। समस्त मानव जीवन मिट्टी पर ही निर्भर है। समस्त प्राणियों का भोजन प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से मिट्टी से ही प्राप्त होता है। हमारा पशुपालन उद्योग, कृषि और वनोद्योग मिट्टी पर आधारित है
इस मिट्टी में लोहा, ऐल्युमिनियम और चूना अधिक होता है। गहरी लेटेराइट मिट्टी में लोहा ऑक्साइड और पोटाश की मात्रा अधिक होती है। लौह आक्साइड की उपस्थिति के कारण प्रायः सभी लैटराइट मृदाएँ जंग के रंग की या लालापन लिए हुए होती हैं। लैटराइट मिट्टी,चाय, कहवा आदि फसलों के लिए उपयोगी है, क्योकि यह मिट्टी अम्लीय होती है। # खरीफ फसलों में चावल, मक्का, कपास, मूंगफली, ज्वार, बाजरा आदि आता है जबकि रबी फसलों में गेहूं, चना मटर, जई, जौ, प्याज, आलू, टमाटर और कई बीज जैसे सरसों, सूरजमुखी, रेपसीड, अलसी, जीरा, धनिया, आदि शामिल हैं। इस क्रांति की शुरुआत 10 मई... 1857 का संग्राम ब्रिटिश शासन के खिलाफ एक बड़ी और अहम घटना थी। ... क्रांति की शुरुआत तो एक सैन्य विद्रोह के रूप में हुई, लेकिन समय के साथ उसका स्वरूप बदल कर ब्रिटिश सत्ता के विरुद्ध एक जनव्यापी विद्रोह के रूप में हो गया, जिसे भारत का प्रथम स्वतन्त्रता संग्राम कहा गया।