Economy, asked by Joses8811, 10 months ago

Home loan कितना मिलता है, कितनी Salary या Income पर कितना होम लोन मिल सकता हैं?

Answers

Answered by Anonymous
0

होम लोन (Home Loan) की प्रक्रिया शुरू करने से पहले इस बात का आंकलन करें कि आप की कमाई कितनी है और उस हिसाब से बैंक कितना लोन दे सकते हैं.

आपकी होम लोन (Home Loan) लेने की क्षमता उसे चुकाने की कैपेसिटी पर निर्भर करती है. यह आपकी मासिक कमाई, खर्च और परिजनों की कमाई, संपत्ति, देनदारी, आय में स्थिरता जैसे मसलों पर निर्भर करती है.

बैंक सबसे पहले यह देखते हैं कि आप समय पर होम लोन (Home Loan) चुका पाएंगे या नहीं. हर महीने आपके हाथ में जितनी अधिक रकम आएगी, आपके होम लोन (Home Loan) की राशि उतनी बढ़ती जाएगी.

आमतौर पर कोई बैंक या कर्ज देने वाली कंपनी यह देखती है आप मासिक आमदनी का 50 फीसदी होम लोन (Home Loan) की किस्त के रूप में दे पाएंगे या नहीं.

होम लोन (Home Loan) की अवधि और ब्याज दर पर भी लोन अमाउंट निर्भर करता है. इसके अलावा बैंक होम लोन (Home Loan) के लिए उम्र की ऊपरी सीमा भी फिक्स कर चलते हैं.

I hope it's can help you

Similar questions