Hindi, asked by rinasingh4228, 5 months ago

HOTS
4. क्या आप कभी हवाई जहाज़ में बैठे हैं? अपना अनुभव लिखिए।​

Answers

Answered by some1me3
3

Answer:

बहुत ही रोमांचकारी पहली हवाई यात्रा होती है। 9 अक्टूबर 2019 लखनऊ से पूने मेरी पहली यात्रा। जब प्लेन मे घुसा और विन्डो सीट मिली तो और मजा आ गया, कि आसमान से जमीन का नजारा कैसा होगा। एयर होस्टेस के बताए अनुसार सीट बेल्ट बांधने के कुछ समय बाद प्लेन जब रनवे पर दौड़ा तो अजीब रोमांचक पल रहा। थोड़ी देर बाद प्लेन का अगला हिस्सा ऊपर उठा तो थोड़ा भय लगा परन्तु आकाश मे ज्यों ज्यों ऊपर गया भय रोमांच मे बदल गया। खिड़की से जमीन का नजारा देखने योग्य था। ऊपर से नीचे बादल रूई के फहुवे के समान लगते थे। लगता जैसे स्वर्ग की यात्रा पर हूँ। हाँ थोड़ा भय उस समय महसूस हुआ जब जहाज ने कहीं मोड़ लिया तो लगा हिचकोले खाने, परन्तु ज्यों सीधा हुआ त़ो लगा ही नहीं कि हम सोफे पर हैं या जहाज में। बहुत ही रोमांचकारी सफर रहा। कम समय मे इतना लम्बा सफर पूरा हो गया पता ही नहीं चला। हाँ एक बात अच्छी लगी कि ट्रेन के ए सी टिकट से भी सस्ता प्लेन का एडवांस मे दो माह पहले निकाला टिकट पड़ता है। समय की भी बचत और आराम अलग से।

Explanation:

Hope it helps you!

Similar questions