Hindi, asked by bharathi4503, 1 year ago

how do we help a poor and needy person in hindi

Answers

Answered by fatemakhatoon83
2

Answer:

Explanation:

दुनिया में बहुत कम ही लोग होते है जो औरों के लिए जीते हैं औरों के खुशी मेें ही खुश होते हैं। मैं बहुत खुसकिस्मत हूं कि मेरी मां उन लोगों से एक है जो बचपन से ही समाज सेवा करती आई है। हमेशा गरीबों की मदद करना ज़रुरतमंदों को अपने सुविधा अनुसार मदद करना। गरीब तबके के बीच जाकर शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना। बेसहारों की मदद करना। सचमुच मां को देखकर उनके साथ उन तमाम लोगों से मिलकर दिल खुश हो जाता है। जब मां दूसरों के चेहरों की खुशी बनती है तो वह बहुत आशीर्वाद देते हैं। वह पल तो मानो मैं खोना ही नहीं चाहती क्योंकि वह पल देखकर मुझे बहुत अच्छा लगता है।

Similar questions