Hindi, asked by chetanm5105, 1 year ago

How internet games spoiling the career

Answers

Answered by Geekydude121
1
इंटरनेट गेमिंग एडिक्शन की गिरफ्त में जाना आसान है लेकिन उससे बाहर निकलना काफी मुश्किल। एक्सपर्ट के मुताबिक इंटरनेट पर गेम खेलने की लत बच्चों को ना सिर्फ शारीरिक और मानसिक रुप से बीमार करती है बल्कि ये बच्चे के व्यक्तित्व विकास के लिए एक बड़ा खतरा है।

हाल ही में एक 16 साल के स्कूली बच्चा इंटरनेट गेमिंग एडिक्शन का शिकार हो गया। इलाज के लिए उसे बीएलके अस्पताल लाया गया। बीएलके हॉस्पिटल के साईकोलॉजिस्ट डॉ मनीष जैन ने पाया कि बच्चा रोजाना 8-8 घंटे इंटरनेट पर ऑनलाइन गेम्स खेलता है। जिसकी वजह से उसने खाना-पीना लगभग छोड़ दिया।उसका वजन भी 10 किलो कम हो गया। गेमिंग एडिक्शन की वजह से बच्चे ने स्कूल जाना छोड़ दिया।दोस्तों के साथ बाहर खेलना-कूदना बंद कर दिया। अपने माता-पिता से बुरा बर्ताव करने लगा।हालात तब बुरे हो गए जब इंटरनेट नहीं चलने की वजह से वो चिड़चिड़ा और गुस्सैल हो गया। डॉक्टर के मुताबिक इंटरनेट गेमिंग एडिक्शन का ये मामला बेहद गंभीर था।

इस तरह से गेमिंग के वजह से बच्चों का भविष्य उज्जवल नहीं अंधकार से भर रहा है।

Answered by TANU81
2
Hi Friend!!!

इंटरनेट के द्वारा जो खेल हम खेलते है वह हमारे लिए हानिकारक हो सकता है , खासकर बच्चे इसकी ओर ज्यादा आकर्षित होते है । एक खेल जो बच्चों के लिए खातक साबित हो गया उसका नाम है ब्लू व्हेल है ।इसकी वजह से हज़ारो बच्चों की मौत हो गई । यह हमारे जीवन को बहुत तरह से प्रभावित करता है जैसे कि अगर हम पढ़ाई करने वाले छात्र या छात्रा है तो यह हमारे लिए बहुत हानिकारक है क्योंकि हमारा ध्यान हमेशा खेल के लेवल , चुनौती व कई चीज़ों पर हमारा ध्यान रहता है व हम पढ़ाई में भी एकाग्रचित्त नही रह पाएंगे ।

आशा है यह उत्तर आप के काम आए।।☺️
Similar questions