How much quantity of water is present on earth in hindi?
Answers
Answered by
0
धरती में मौजूद पानी के लिए छवि का परिणामपृथ्वी की सतह का लगभग 71 प्रतिशत पानी से ढंका है, और महासागरों में धरती के सभी पानी का 96.5 प्रतिशत हिस्सा है। पानी बर्फ, नदियों और झीलों में, आइसकैप्स और ग्लेशियरों में, मिट्टी की नमी और एक्विफेरों में, और यहां तक कि आप और आपके कुत्ते में भी हवा में मौजूद है l
Answered by
11
आँकड़ों के अनुसार पृथ्वी पर पानी की कुल मात्रा अनुमानतः 13100 लाख घन किलोमीटर है। इस पानी का लगभग 97 प्रतिशत (12707 लाख घन किलोमीटर) समुद्रों में खारे पानी के रूप में तथा लगभग 3 प्रतिशत (393 लाख घन किलोमीटर) धरती पर साफ पानी के रूप में मौजूद है।
Similar questions