Hindi, asked by Aaaayush, 1 year ago

How to clean our class room ?

A sweet Hindi essay

Answers

Answered by Anonymous
16
Hey dear friend ,

Here is your answer - -

हम अपने कक्षा को साफ और सुथरा रख सकते हैं इसके लिए हमें ज्यादा और कुछ नहीं केवल थोड़ी सी सुधार और थोड़ी सी अच्छी पर्यावरण की आवश्यकता है ।

अपनी कक्षा को साफ और स्वच्छ रखने के लिए हमें अपने सभी सभी विद्यार्थियों से से कहना होगा कि वह अपनी कक्षा में गंदगी ना फैलाएं और ना ही किसी भी प्रकार की कोई रैपर टॉफी प्लास्टिक पेंट पेंसिल के कवर आदि को क्लास में रखें और हमें कोशिश करनी चाहिए कि हमारी क्लास में हरदम डस्टबिन रखा है जिसमें प्रतिदिन क्लास के बच्चे जो भी पूरा करें उसी में डाल दें और प्रातः और प्रतिदिन विद्यालय की सफाई होते समय विद्यालय कर्मचारी अपने साथ लेकर उसे खाली करके दोबारा रख दे ।

यदि यही सब व्यवस्थाएं हमारे विद्यालय के कक्षा या हमारे घर के भी किसी भी कमरे या पूरे किसी गेस्ट हाउस या रेस्टोरेंट होटल कहीं का भी हो यदि यह नियम लागू कर दें और इसे हम खुद पहले अनुसरण करें तो वह दिन दूर नहीं होगा जब हमारा कक्षा हमारा परिवेश हमारा समाज को साफ और स्वच्छ होगा।


Thanks ;)☺☺☺
Similar questions