Hindi, asked by ric8houdharain, 1 year ago

how to identify upma alankar and utpreksha alankar?

Answers

Answered by Anonymous
60
Hi there , here is an easy trick to find which is upma alankar and which is utpreksha alankar.

In upma alankar you will find these words - सा , से , सम , सरिस
In utpreksha alankar - जनु , मनु , मनहु , जनहु  etc ...
Answered by jayathakur3939
9

उत्प्रेक्षा अलंकार और उपमा अलंकार की पहचान उनकी परिभाषाओं  और  उदाहरणों  को अच्छी तरह  समझ कर की जा सकती है |

उत्प्रेक्षा अलंकार की परिभाषा : -

जब समानता होने के कारण उपमेय में उपमान के होने कि कल्पना की जाए या संभावना हो तब वहां उत्प्रेक्षा अलंकार होता है। यदि पंक्ति में -मनु, जनु, जनहु, जानो, मानहु मानो, निश्चय, ईव, ज्यों आदि आता है वहां उत्प्रेक्षा अलंकार होता है।

उत्प्रेक्षा अलंकार के उदाहरण :

( ले चला साथ मैं तुझे कनक। ज्यों भिक्षुक लेकर स्वर्ण )

ऊपर दिए गए उदाहरण में  जैसा कि आप देख सकते हैं कनक का अर्थ धतुरा है। कवि कहता है कि वह धतूरे को ऐसे ले चला मानो कोई भिक्षु सोना ले जा रहा हो।

काव्यांश में ‘ज्यों’ शब्द का इस्तेमाल हो रहा है एवं कनक – उपमेय में स्वर्ण – उपमान के होने कि कल्पना हो रही है। यह उदाहरण उत्प्रेक्षा अलंकार के अंतर्गत आएगा।

उपमा अलंकार की परिभाषा

जब किन्ही दो वस्तुओं के गुण, आकृति, स्वभाव आदि में समानता दिखाई जाए या दो भिन्न वस्तुओं कि तुलना कि जाए, तब वहां उपमा अलंकर होता है।

उपमा अलंकार में एक वस्तु या प्राणी कि तुलना दूसरी प्रसिद्ध वस्तु के साथ कि जाती है।  

उपमा अलंकार के उदाहरण

हरि पद कोमल कमल।  

ऊपर दिए गए उदाहरण में हरि के पैरों कि तुलना कमल के फूल से की गयी है। यहाँ पर हरि के चरणों को कमल के फूल के सामान कोमल बताया गया है। यहाँ उपमान एवं उपमेय में कोई साधारण धर्म होने की वजह से तुलना की जा रही है | यह उदाहरण उपमा अलंकार के अंतर्गत आएगा।

Similar questions