Science, asked by Purujeet2816, 10 months ago

How to stop environmental pollution in hindi?

Answers

Answered by shivimishra3843
4

Answer:

वायु प्रदूषण के नियंत्रण के उपाय (Controlling Measures of Air Pollution)

- वायु प्रदूषण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए निम्नलिखित विधियां अपनाई जाती हैं-

1. मानव जनसंख्या वृद्धि को रोकने का प्रयास करना चाहिए।

2. नागरिकों या आम जनता को वायु प्रदूषण के कुप्रभावों का ज्ञान कराना चाहिए।

3. धुम्रपान पर नियंत्रण लगा देना चाहिए।

4. कारखानों के चिमनियों की ऊंचाई अधिक रखना चाहिए।

5. कारखानों के चिमनियों में फिल्टरों का उपयोग करना चाहिए।

जल प्रदूषण का नियंत्रण (Control of Water Pollution)-

जल प्रदूषण पर निम्नलिखित उपायों से नियंत्रण किया जा सकता है-

1. वाहित मल को नदियों में छोड़ने के पूर्व कृत्रिम तालाबों में रासायनिक विधि द्वारा उपचारित करना चाहिए।

2. अपमार्जनों का कम-से-कम उपयोग होना चाहिए। केवल साबुन का उपयोग ठीक होता है।

3. कारखानों से निकले हुए अपशिष्ट पदार्थों को नदी, झील एवं तालाबों में नहीं डालना चाहिए।

4. घरेलू अपमार्जकों को आबादी वाले भागों से दूर जलाशयों मे डालना चाहिए।

5. जिन तालाबों का जल पीने का काम आता है, उसमें कपड़े, जानवर आदि नहीं धोने चाहिए।

ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण (Controlling of Noise Pollution)-

ध्वनि प्रदूषण को कम करने के लिए निम्नलिखित उपाय हैं-

1. लोगों मे ध्वनि प्रदूषण से होने वाले रोगों से परिचित करा उन्हें जागरूक बनाना चाहिए।

2. कम शोर करने वाले मशीनों-उपकरणों का निर्माण एवं उपयोग किए जाने पर बल देना चाहिए।

3. अधिक ध्वनि उत्पन्न करने वाले मशीनों को ध्वनिरोधी कमरों में लगाना चाहिए तथा कर्मचारियों को ध्वनि अवशोषक तत्वों एवं कर्ण बंदकों का उपयोग करना चाहिए।

4. उद्योगों एवं कारखानों को शहरों या आबादी से दूर स्थापित करना चाहिए।

5. वाहनों में लगे हार्नों को तेज बजाने से रोका जाना चाहिए।

मृदा प्रदूषण पर नियंत्रण (Control Soil Pollution)-

मृदा को प्रदूषित होने से बचाने के लिए हमें निम्नलिखित उपाय करने चाहिए-

1. मृत प्राणियों, घर के कूड़ा-करकट, गोबर आदि को दूर गड्ढे में डालकर ढक देना चाहिए। हमें चाहिए कि खेत आदि में शौच कार्य न करें।

2. मकान व भवन को सड़क से कुछ दूरी पर बनाना चाहिए। मृदा अपरदन को रोकने के लिए आस-पास घास एवं छोटे-छोटे पौधे लगाना चाहिए। घरों में साग-सब्जी को उपयोग करने के पहले धो लेना चाहिए।

3. गांवों में गोबर गैस संयंत्र अर्थात् गोबर द्वारा गैस बनाने को प्रोत्साहन देना चाहिए। इससे ईंधन के लिए गैस भी मिलेगी तथा गोबर खाद।

4. ठोस पदार्थ अर्थात् टिन, तांबा, लोहा, कांच आदि को मृदा में नहीं दबाना चाहिए।

hope it will help you........

Similar questions