Hindi, asked by fssambRambili, 1 year ago

How to use water in hindi language

Answers

Answered by divyakag
0
 1.  पानी व्‍यर्थ ना बहाएं- पानी बहुत कीमती है इसलिए जब उसका इस्‍तमाल न करना हो तो उसे बंद ही रखें। इसी तरह नहाते वक्‍त और किचन में बर्तन धोते वक्‍त भी पानी को ठीक से प्रयोग करें।
 2.  पानी कहीं लीक न हो -ज्‍यादातर लोग पानी का अपनी जरुरत से कहीं ज्‍यादा प्रयोग कर लेते हैं, क्‍योंकि उनके नल या पाइप से पानी लीक हो रहा होता है। अगर नल से पानी टपकता है तो उसे तुरंत बनवाइये और अगर ऐसा नहीं कर सकते हैं तो नल के नीचे बड़ी बाल्‍टी या कटोरा लगा दीजिए और बाद में उस पानी को यूज़ कर लीजिये।
3.
लो पावर वाली वाशिंग मशीन -वाशिंग मशीन में पानी का सबसे ज्‍यादा प्रयोग होता है। हम कपड़े धोना तो बंद नहीं कर सकते पर अगर लो पावर वाली वाशिंग मशीन का उपयोग करें तो बिजली की बहुत बचत होगी। रोज़-रोज़ कपड़े धोने से ज्‍यादा पानी खर्च होता है इसलिए इकठ्ठा कपड़े धोएं।

 4.
शावर से नहीं बाल्‍टी से नहाएं- नहाते वक्‍त बाल्‍टी के पानी का प्रयोग करें क्‍योंकि शावर से पानी ज्‍यादा खर्च होता है। इसी तरह अगर आपके पास कार या बाइक है तो उसे धोने के लिए पाइप नहीं बल्कि बाल्‍टी का पानी ही इस्‍तमाल करें।

Similar questions