How to write a application for 6 days leave and please give the homework and project
Answers
सना शेख,
यू.एस. ओसवाल विद्यालय,
मीरा रोड,
मुंबई।
६/४/२०१९
मा.प्रधानाचार्य,
यू. एस. ओसवाल विद्यालय,
मीरा रोड,
मुंबई।
विषय - ६ दिनों के अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र।
माननीय महोदय,
मेरा नाम सना शेख है और मैं कक्षा ७- ब की छात्री हूं। मैं आपको पत्र लिखते हुए बताना चाहती हूं मुझे 6 दिन के अवकाश की जरूरत है। मुझे कुछ परीक्षाएं देनी है।
अगर मैं इस परीक्षा में सफल हो गई, तो मुझे पढ़ाई करने के लिए कुछ पैसे दिए जाएंगे, जिसे हम स्कोलेशिप के नाम से जानते है।
यह परीक्षा भोपाल में होने वाली है। इसलिए मुझे आने जाने के लिए 2 दिन लगेंगे। और परीक्षा भी 2 दिन की है। यानी कि मुझे 6 दिन लगेंगे विद्यालय वापस लौटने के लिए।
मैं आपसे वादा करती हूं कि मैं अपना अधूरा कार्य पूरा कर लूंगी। उम्मीद है आप मुझे निराश नहीं करेंगे।
आपकी आज्ञाकारी छात्री,
सना शेख।