How to write a poster in hindi
Answers
पोस्टर
पोस्टर का मतलब है किसी भी चीज़ का विज्ञापन देने के लिए जो हम बड़े- बड़े बैनर बनाते है जगह -जगह लगते है उसे हम पोस्टर कहते है | पोस्टर में हम सारी जानकारी लिखते है|
पोस्टर में हम उस चीज़ के बारे में लिख सकते है और कुछ फोटो लगा सकते है जिससे लोग देख आकर्षित हों| पोस्टर हम कागज़ पे भीबना सकते है |
जैसे साड़ियों की सेल के लिए बनाया
बनारसी साड़ी की सेल
सेल, सेल, सेल
बनारसी साड़ी सेल, बनारसी साड़ी सेल
आपके शहर में ले के आए है बनारसी साड़ी की सेल और भारी छूट
ले जाइये भर भर के, सुंदर सुंदर साड़ियाँ,
कम दामों में और आधे दामों में,
जल्दी जल्दी आयें,
मौके का फायदा उठायें, एक खरीदो और एक मुफ्त पाओ
साल में एक बार,
आती है ये साड़ियों की बहार।
पुराना बस अड्डे के पास|