how to write dairy entery in hindi
Answers
डायरी लेखन का नमूना
हम डायरी इसलिए लिखते ताकी हम उस में दिन की पूरी दिनचर्या लिख सके डायरी में हम बहुत से बाते लिख सकते है अपनी निजी जिन्दगी के बारे में भी और जिन्दगी में क्या करना चाहते आदि|
दिनांक ---------------------
समय --------------
प्रिय डायरी,
दिन ……………….
दिन की शुरुआत -------------------------------------------------------------------------------------------------
------------------------------------------------------------------------------------------------- दिन का अंत
आपका नाम तथा हस्ताक्षर
-----------------------.
डायरी : डायरी सही अर्थ में एक 'सच्चे मित्र' की तरह होती है, जिस में हम सब लिख सकते हैं। इसमें प्रतिदिन की विशेष घटनाओं को लिखकर हम उन्हें यादगार बना लेते हैं।
डायरी हम प्रतिदिन लिखते है | डायरी में हम हर दिन की विशेष घटनाएँ-प्रिय अथवा अप्रिय, जिन्होंने भी मन पर प्रभाव छोड़ा हो, डायरी में लिखी जाती हैं। डायरी में हम
अपने अनुभवों को लिखते है , अपनी बातों को लिखते है | डायरी एक अपने आप में निजी होती है , डायरी हम अपने अनुमति के बिना किसी को पढ़ने नहीं देते है |
डायरी के माध्यम से हम अतीत में लौट सकते हैं तथा अपने खट्टे-मीठे अनुभवों को ताज़ा कर सकते है |