how to write report writing in hindi
Answers
Answer:
गांधीजी व शास्त्रीजी की जयंती 2 अक्टूबर 2019 के कार्यक्रम की एक रिपोर्ट
हमारे विद्यालय ‘नवजीवन विद्यालय‘ हजरतगंज, लखनऊ में 2 अक्टूबर 2019 को महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री जी जयती का रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चूँकि इस बार हमारे राष्ट्रपिता की 150 जयंती थी तो इसके उपलक्ष में शानदार कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सुबह आठ बजे से ही सब लोग आ हो गए थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर के जिलाधिकारी श्री अतुल वर्मा थे। विद्यालय के प्रांगण में एक बड़ा सा मंच बनाया गया था।
कार्यक्रम के आरंभ में सबसे पहले राष्ट्रगान हुआ। झंडा वंदन हुआ। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्री अतुल वर्मा गांधी जी और शास्त्री जी के जीवन के ऊपर महत्वपूर्ण भाषण दिया। उसके पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सबसे पहले सरस्वती वंदना की गई उसके पश्चात छात्र-छात्राओं नृत्य-नाटिका प्रस्तुत की। कुछ छात्रों ने कविताओं का पाठ किया। कुछ छात्रों ने गांधीजी और शास्त्री जी के जीवन के प्रेरक-प्रसंग के रूप में लघु नाटकों का मंचन किया। अंत में प्रधानाचार्य महोदय ने भाषण दिया और छात्र-छात्राओं को उनके कार्यक्रम की प्रस्तुति के लिए पुरस्कार प्रदान किए। कार्यक्रम का आयोजन सफल और उत्साहवर्धक रहा।