Hindi, asked by Gopalsarnaik, 1 year ago

how work a aeroplane​

Answers

Answered by ramesh87901
1
हवाई जहाज़ मानव यातायात में एक बहुत बड़ी क्रांति के रूप में सामने आया है. इसकी सहायता से कम से कम समय में मीलों की दूरी तय की जा सकती है. हवाई जहाज़ की कल्पना ही अपने आप में एक बहुत बड़ी सोच वाली बात है. फिर भी इस तरह की सोच कुछ लोगों में आई और फिर हवाई जहाज़ की कल्पना एक नया रूप ले सकी. कालांतर में हवाई जहाज़ बन कर तैयार भी हुआ और लोग आज इसकी सहायता से लम्बे से लंबा सफ़र आसानी से तय कर पा रहे हैं. यातायात की समस्या और समाधान पर निबंध यहाँ पढ़ें.


हवाई जहाज़ का इतिहास उन्नीसवीं सदी के आस पास देखने मिलता है. इस समय मानव के लिए किसी उड़ने वाली मशीन के अविष्कार का प्रयास किया जा रहा था. कोशिशें भरपूर की जा रही थीं, लेकिन सफ़ल नहीं हो पा रही थी. इसकी सबसे ख़ास वजह ये थी कि इन सभी मशीनों में किसी न किसी तरह की डिजाइनिंग ग़लतियाँ रह जाती थीं, किन्तु प्रयास छोड़ा नहीं गया. लगातार प्रयत्न करते हुए एक बार प्रयास सफ़ल हो गया. यह सफलता राईट बंधुओं को प्राप्त हुई.

हवाई जहाज़ के उड़ने में सहायता प्रदान करने वाले कारक (Factors Which Helps in Aircraft Fly)

हवाई जहाज़ के उड़ने में दो मुख्य कारक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं.

टेकऑफ.

उड़ान के समय हवाई जहाज़ पर कुल फोर्स को न्यूट्रल यानि जीरो रखना.

Answered by sandyu25
0

Explanation:

hi I don't know this answer

Similar questions