Hindi, asked by anupamtania, 1 year ago

I a letter अनुशासन का महत्व बताते हुए बहन को पत्र
Please I want this before 20 July

Answers

Answered by tejasmba
11

आपका पता

दिनांक -----------

प्रिय अ ब क (बहन का नाम)

बहुत प्यार!

मैं यहाँ कुशलपूर्वक हूँ और आशा करता हूँ कि, तुम सब भी वहाँ कुशलपूर्वक होंगे। आज मैंने कक्षा में जीवन का सबसे बड़ा पाठ पढ़ा और वह है “अनुशासन”। और मैं चाहता हूँ कि तुम भी इस बात को समझो।

मानव जीवन के हर एक क्षेत्र में फिर चाहे वह घर हो अथवा घर से बाहर कोई कार्यक्रम हो या विद्यालय हो या खेल का मैदान हो सभी जगह अनुशासन में रहना आवश्यक होता है। जब हम अपने जीवन में नियमों के अनुसार कार्य करते है तो उसे करने में बड़ा ही आनंद आता है। अनुशासन से ही जीवन में सफलता हैं,  सफलता हैं तो समृद्धि है, और समृद्धि है तो ऐश्वर्य है। और यह सब है तो आपकी समाज में एक खास पहचान है।

हमें यह कभी नहीं भूलना चाहिए कि अनुशासित व्यक्ति ही समाज को एक सही दिशा, सही राह दिखा सकता है, समाज को उन्नति के शिखर तक ले जाता है। इसलिए अनुशासन में रहकर संघर्ष करना और अपने लक्ष्य को, अपने उद्देश्य को प्राप्त करना महत्वपूर्ण है। और जो ऐसा कर पाता है वही समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बनता है, और आने वाली पीढ़ी का आदर्श बनता है।

आशा करता/करती हूँ कि तुमने भी अनुशासन का महत्व जान लिया है। और आगे से हम दोनों ही इसका पालन करेंगे।

मम्मी, पापा को मेरा चरणस्पर्श कहना और छोटी को बहुत सारा प्यार।

तुम्हारा प्यारा भाई, (या दीदी)

अ ब क (आपका नाम)
Similar questions