(i) आपको बचपन में अनेक रोगों से बचाव के लिए विभिन्न प्रकार के टीके दिए होगें। अपने माता-पिता या
अभिभावक से पूछकर सूची के रूप में लिखिए-
स.क्र.
आयु
किस रोग से बचाव काटीका
Answers
Answered by
2
हमको बचपन में अनेक तरह के टीके लगाये गये। माता-पिदा द्वारा प्राप्त जानकारी के आधार पर उनका विवरण इस प्रकार है।
पोलियो का टीका ➲ पोलियो रोग से बचाव के लिए जो हाथ पैरों को विकलांग कर देता है टिटनेस का टीका ➲ मांसपेशियों में ऐंठन और अकड़न पैदा होने से बचाव के लिए।
टिटनेस का टीका ➲ तपेदिक जैसी जीवाणु जनित संक्रामक बीमारी से बचाव के लिए।
हेपिटाइटिस बी का टीका ➲ हेपेटाइटिस वायरस से बचाव के लिये जो यकृत को नुकसान पहुँचाता है।
खसरा का टीका ➲ छींकने खांसने से फैलने वाला रोग से बचाव के लिये।
काली खांसी का टीका ➲ काली खाँसी और जुकाम आदि के बचाव के लिये।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions