i. आपके पड़ोस में बिजली की दुकान है। वहाँ ऊँची आवाज़ में दिन-रात गाने बजते रहते हैं। इससे होनेवाली
असुविधा की शिकायत करते हुए अपने क्षेत्र के थानाध्यक्ष को पत्र लिखिए।
Answers
Answered by
25
Answer:
सेवा में
थानाध्यक्ष
थाना विभाग,
देहरादून थाना,
देहरादून
विषय: पड़ोस में बिजली की दुकान है। वहाँ ऊँची आवाज़ में दिन-रात गाने बजते रहते हैं। इससे होनेवाली असुविधा की शिकायत करते हुए अपने क्षेत्र के थानाध्यक्ष को पत्र लिखिए।
महोदय/मान्यवर,
सविनय निवेदन यह है कि मेरे पड़ोस मे बिजली की दुकान है जिसमे ऊँची आवाज़ में दिन-रात गाने बजते रहते हैं। इसके कारण हम रात मे सो नहीं पा रहे। मेरी तो आँखे भी सूझ गईं ।
इसलिए, हम सभी आपसे अनुरोध करते हैं और आपसे हैट जोड़ के प्रार्थना है की की हमारी समस्या का जल्दी से जल्दी निवारण करने की कृपा करें। हम आपकी इस तरह की मदद के लिए आभारी होंगे।
आपका आभारी,
सिवम गुप्ता
मकान नंबर – 40674245
देहरादून,
Answered by
3
Explanation:
isika answer mujhe bhi chaiye
Similar questions