Math, asked by maahira17, 1 year ago

(i) ऐसा समय पूरे दिन में कई बार आता है जबकि घड़ी की सुइयाँ एक समकोण बनाती हैं। अब तुम कुछ और बनाओ।
(ii) नीचे दी गई घड़ियों के समय को देखकर बताओ कि सुइयों से किस तरह का कोण बन रहा है। समय भी लिखो।
(iii) घड़ी की सुइयाँ बनाओ जब वे समकोण से कम कोण बना रही हैं। समय भी लिखो।

Attachments:

Answers

Answered by nikitasingh79
1

(i) ऐसा समय पूरे दिन में कई बार आता है जबकि घड़ी की सुइयाँ एक समकोण बनाती हैं। इसके कुछ उदाहरण नीचे चित्र में संलग्न किया गया है।  

जैसे - 7: 55 , 9 : 30 , 12 : 15  

 

(ii) नीचे दी गई घड़ियों के समय और सुइयों से किस तरह का कोण बन रहा है निम्न प्रकार से हैं :  

(क) समकोण से कम (acute angle) → 07:25  

(ख) समकोण से अधिक (obtuse angle)  → 08:15  

(ग) समकोण से अधिक (obtuse angle)→ 09:10  

(घ) समकोण से अधिक (obtuse angle) → 09:25  

(ङ) समकोण से कम (acute angle) →  10:00  

(iii) घड़ी की सुइयाँ जब वे समकोण से कम कोण बना रही हैं नीचे चित्र में संलग्न किया गया है।  

क) 11 : 45  

ख) 1: 16

ग) 8 :50

Step-by-step explanation:

  • समकोण (right angle) : 90 ° मापने वाले कोण को समकोण कहते हैं।
  • न्यून कोण (acute angle) : 0 ° और 90 ° के बीच के कोण को न्यून कोण कहा जाता है।
  • अधिक कोण (obtuse angle) : 90 ° और 180 ° के बीच के कोण को अधिक कोण कहा जाता है।

आशा  है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ  (आकृतियाँ और कोण) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/15741766

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

नीचे दिए गए चित्रों में त्रिभुजों को देखो।

* 'बदलती आकृतियाँ' गतिविधि से क्या तुम अनुमान लगा सकते हो कि मीनारों, पुलों आदि में त्रिभुज का उपयोग क्यों किया जाता है।

* अपने आसपास देखो और कुछ ऐसी जगहों का पता लगाओ जिनमें त्रिभुज का उपयोग हुआ हो।

https://brainly.in/question/15755343#

मेरे नाम में 11 समकोण हैं। इसमें दस कोण ऐसे भी हैं जो कि समकोण से कम हैं।

सीधी रेखा के उपयोग से तीन नाम लिखो और अलग-अलग तरीकों के कोण गिनो।

नाम समकोणों उन कोणों की संख्या जो उन कोणों की संख्या जो

की संख्या समकोण से ज्यादा हैं। समकोण से कम हैं

___ _______ _______________ ______________

___ _______ _______________ ______________

___ _______ _______________ ______________

https://brainly.in/question/15751919#

Attachments:
Answered by rohitpundir066
1

Answer:

(I). यह ज्ञात है की प्रत्येक घंटे में दो स्थानों पर घडी की सुइयां समकोण पर होती है, 12 घण्टे में घडी की सुई का स्थान 11 बार दोहराया जाता है |

∴ प्रत्येक 24 घण्टे में घडी की सुइयां 22= (11+11) बार समकोण पर होती है |

अतः प्रत्येक 24 घण्टे में घडी की सुईयाँ 22 × 2 = 44 बार समकोण पर होती है |

(ii) घड़ी के डायल की संपूर्ण परिधि 360° होती है दूसरे शब्दों में हम कह सकते हैं कि- यदि कोई हुई दक्षिणावर्त दिशा में 12 से चलकर पुन्:12:00 पर पहुंच जाए तो यह इस बात को व्यक्त करती है कि सुई 360° के पथ का परिभ्रमण कर चुकी है

घड़ी के कोई भी दो निकटवर्ती अंकों (जैसे 1 और 2) के बीच के कोण की माप 30° होती है.

And the 3rd point you have to draw, and the 3 diagrams are going to.

Similar questions