Hindi, asked by yogenderkrroy06, 9 months ago

इंडिया के स्वतंत्रता संग्राम में से जुड़े किन्हीं पांच महापुरुषों la name​

Answers

Answered by SATYAMapjabdulkalam7
3

Answer:

shri Bharat Singh

shri Mahatma Gandhi

Shri Chandra shekhar ajad

Answered by Shivanshu4321
1

Answer:

भारत की आजादी की लड़ाई में लाखों लोगों ने भाग लिया था लेकिन कुछ ऐसे भी लोग थे जो एक नई प्रतीक या प्रतिमा के साथ उभरे. ये कहना गलत नहीं होगा कि आजादी के लिए हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने जीवन का त्याग किया और इन्हीं लोगों के कारण हम आज स्वतंत्र देश में रहने का आनंद ले रहे हैं |

हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के लिए जीवन, परिवार, संबंध और भावनाओं से भी ज्यादा महत्वपूर्ण था हमारे देश की आजादी. इस पूरी लड़ाई में काई व्यक्तित्व उभरे, कई घटनाएं हुई, इस अद्भुत क्रांति में असंख्य लोग मारे गए, घायल हुए इत्यादि. अपने सम्मान और गरिमा के लिए हर कोई अपने देश के लिए मौत को गले लगाने का फैसला नहीं कर सकता है! आइये इस लेख के माध्यम से 10 ऐसे महानायकों के बारे में अध्ययन करेंगे जिन्होंने आजादी दिलाने में मुख्य भूमिका निभाई थी |

1. मंगल पांडे

2. सुभाष चंद्र बोस

3. महात्मा गांधी

4. पंडित जवाहरलाल नेहरू

5. चंद्रशेखर आजाद

Similar questions