Hindi, asked by kumarsachin10566, 6 months ago

(i) कार्य में सफलता के लिए क्या आवश्यक है?
(ii) साहस को मनुष्य का पहला गुण क्यों कहा गया है?
(i) व्यक्ति का भाग्य कब प्रभावहीन हो जाता है?
(iv) साहस को व्यक्तित्व का नायक क्यों कहा गया है?
(v) व्यक्ति की सफलता के लिए आत्मविश्वास कितना आवश्यक है?​

Answers

Answered by radha3858
4

Answer:

हम सफलता के लिए 10 नियम आपको बताते रहे हैं.

मानसिक ऊर्जा बढ़ाएं क्या आपके पास असीमित इच्छाशक्ति या मानसिक ऊर्जा नहीं है? ...

जानकारी को बढ़ाते रहें ...

सही खान-पान और नियमित व्यायाम जरूरी ...

अच्छा व्यवहार जरूरी ...

जीवन का मकसद जानें ...

सवाल पूछने में न हिचकिचाएं ...

काम और परिवार को अलग-अलग रखें ...

सही दिशा में काम करें.

2. साहस मनुष्य के व्यक्तित्व का नायक है। साहस व्यक्ति को निर्भय बनाता है और जहा निर्भयता होती है वहा सफलता निश्चित है। ... विश्वास एकाग्रता लगन संतुलन श्रद्धा आदि साहस के ऊपर निर्भर करती है क्योकि मनुष्य का सबसे प्रथम गुण है साहस ।

3. ??.??

4. साहस अन्य गुणों का प्रतिनिधित्व करता है। ... मनुष्य में सब गुण हो वह विद्वान और धनवान हो शक्तिशाली हो पर यदि उसमे साहस न हो तो वह अपने सब गुणों योग्यताओ व शक्तियों का उपयोग नहीं कर सकता। साहस मनुष्य के व्यक्तित्व का नायक है।

5. जीवन में सफलता के लिए आत्मविश्वास उतना ही आवश्यक है, जितना मनुष्य के लिए ऑक्सीजन और पानी। बिना आत्मविश्वास के व्यक्ति सफलता की ऊंचाइयों पर कदम बढ़ा ही नहीं सकता। आत्मविश्वास वह ऊर्जा है, जो सफलता की राह में आने वाली हर अड़चनों, कठिनाइयों और परेशानियों से मुकाबला करने के लिए व्यक्ति को बल देती है।

Similar questions