Hindi, asked by chetnalalith22, 3 months ago

(i) ' किरण ' शब्द का सही वचन पहचानिए।
(A) किराणा
(B) किरनायें
(C) किरणे
(D) इनमें से कोई नहीं​

Answers

Answered by krantibakoriya81
3

Answer:

(c) is the correct answer Kirana

Answered by barnadutta2015
0

Answer: 'किरण' शब्द का सही वचन ' किरणे' होगा ।

Explanation:

  • संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण के जिस रूप से हमें उसकी संख्या का पता चलता हो उसे वचन कहते हैं। वचन हिंदी व्याकरण का आधार है।
  • इसे ऐसे भी समझ सकते है की संज्ञा के जिस रूप से किसी व्यक्ति या वस्तु के एक से अधिक होने का या एक होने का पता चलता है उसे वचन कहते हैं।
  • शब्दों के संख्यावाचक रुप को  हम वचन कहते हैं।

        लड़का जाता  है।

        लड़के जाते  हैं।

  • ऊपर दिए गए दोनों उदाहरण में मात्र इतना  परिवर्तन है की  जहां लड़का एक होने बोध करा रहा है, वहीं लड़के कई होने का बोध करा रहे हैं।
  • वचन दो प्रकार के है - एकवचन और बहुवचन।  जो एक का बोध कराये उसे एकवचन कहते है और वही जो अधिक का बोध कराये उसे हम बहुवचन कहते है।
  • वचन क्या है यह  जानने के साथ-साथ यह जानना भी आवश्यक है कि वचन  परिवर्तन का मतलब किसी एक संख्या को अधिक संख्या में व्यक्त करना होता है।
  • किसी भी विकारी शब्द का वचन परिवर्तन उस शब्द के साथ प्रयुक्त कारक विभक्ति चिन्ह के आधार पर किया जाता है।
  • जब किसी शब्द को हम वाक्य में प्रयुक्त करते है तो वह शब्द या तो किसी कारक विभक्ति के साथ प्रयुक्त होते है या बिना कारक विभक्ति के प्रयुक्त होते है।

To know more, click here:

https://brainly.in/question/15062801
https://brainly.in/question/35365391

#SPJ2

Similar questions