(i) क्या पानी में घुलने के बाद नमक दिख रहा है? अगर नहीं, तो क्यों नहीं? (ii) क्या पानी में नमक अब नहीं है? अगर है तो कहाँ? (iii) नमक और चाक पाउडर के घोल को थोड़ी देर पानी में रखने पर दोनों में क्या अंतर दिखा? कपड़े से छानकर तुम किस चीज को पानी से अलग कर पाओगे? (iv) तुम्हें क्या लगता है कि तेल पानी में घुल पांया या नहीं? क्यों?
Answer. (i) पानी में घुलने के बाद नमक नहीं दिख रहा है। क्योंकि नमक भी रंगहीन है और पानी भी रंगहीन है एवं नमक पानी में पूरी तरह घुल गया है। (ii) पानी में नमक अब भी है। वह पानी में पूरी तरह घुल गया है। (iii) नमक का घोल पानी में पूरी तरह घुल गया जबकी चाक पाउडर पानी के निचले सतह पर जम गया। चाक पाउडर के घोल को कपड़े से छान कर मैं अलग कर पाऊँगा। (iv) तेल पानी में नहीं घुला क्योंकि तेल पानी में अघुलनशील है।
Answers
Answered by
0
Answer:
Federal System with Unitar The Indian Constitution includes all the federal characteristics of governance such as dual government system (center and state),division of powers between the three state organs (executive, judiciary and legislature), constitutional supremacy, independent judiciary and bicameralism
Similar questions