i) लेखक को नवाब साहब के किन हाव भावों से महसूस हुआ कि वे उनसे बातचीत करने के लिए तनिक भी उत्सुक
नहीं है?
Answers
Answered by
8
लेखक ने जब डिब्बे में प्रवेश किया , तो उन्हें देखकर नवाब साहब के चेहरे पर असंतोष छा गया , मनो लेखक उनके अकेलेपन में बाधा ड़lल रहे थे l उन्होंने लेखक की ओर न देखकर खिड़की के बाहर देखने का नाटक किया l नवाब साहब की इन हाव - भावों से लेखक को यह महसूस हुआ कि नवाब साहब को उनसे बात करने में तनिक भी दिलचस्पी नहीं है l
Answered by
2
: Required Answer
लेखक के अचानक डिब्बे में कूद पड़ने से नवाब-साहब की आँखों में एकांत चिंतन में विघ्न पड़ जाने का असंतोष दिखाई दिया तथा लेखक के प्रति नवाब साहब ने संगति के लिए कोई विशेष उत्साह नहीं दिखाया। इससे लेखक को स्वयं के प्रति नवाब साहब की उदासीनता का आभास हुआ।
Similar questions