Hindi, asked by nisharchavan12052003, 1 year ago

(i) मन डर रहा है इनका
(ii) बिजली की तुलना की गई है इससे
| (iii) भूमि के पास आए बादल ऐसे लगते हैं
| (iv) विद्यार्थी जिसे पाने के लिए पढ़ाई करते हैं​

Answers

Answered by Anonymous
3

Answer:

बादल

Explanation:

उपरोक्त पंक्तियां श्री तुलसीदास जी द्वारा रचित रामचरितमानस के "किष्किन्धाकाण्ड" से ली गई हैं।इं पंक्तियों में श्री राम और लक्ष्मण के वार्तालाप के बारे में बताया गया है।यहां राम सीताजी को याद कर रहे हैं क्यूंकि सीताजी लंका में हैं।

श्री राम गरजते बादलों और बिजलियों को देखकर कभी खुश होते हैं कभी सीताजी के लिए परेशान होते हैं।अपनी व्यथा लक्ष्मण जी से कहते हैं।

श्री राम कहते हैं की मुझे सीताजी की बोहोत याद आ रही है।लेकिन दुष्ट रावण के कारण आज वो यहां नहीं है।घने बादलों को देखकर कभी डर लगता है ।जब बिजली चमकती है तब लगता है कि ये किसी बुरे व्यक्ति की मानसिकता की तरह है क्यूंकि बुरे व्यक्ति का प्यार श्रानिक होता है।वो बोहोत आसानी से बदल जाता है।

https://brainly.in/question/22994747

Similar questions