I mark you as brainlista answer
apne Vidyalaya ke pradhanacharya ko shulk Mukti Hetu Prathna Patra likhiye Jisme Apne Parivar ki kharab Arthik sthiti wyalek Ho..........in hindi.......... please... please.... please..... for me......please...........
Answers
Answered by
8
महोदय,
सविनय निवेदन है की मई आपके विद्यालय में कक्षा 9 का छात्र हूँ ,मेरे पिताजी सरकारी विभाग में क्लर्क थे। वह अभी हाल में ही सेवानिवृत्त हुए हैं। अब उनको पांच सदस्यों के परिवार के लालन-पालन में कठिनाई महसूस हो रही है।
इसलिए मै आपसे प्रार्थना करता हूँ की मुझे पूर्ण शुल्क मुक्ति दीजिये ,जिससे मै अपनी शिक्षा को सुगमता पूर्वक जारी रख सकूँ। मै हमेशा से एक अच्छा और अनुशासित छात्र रहा हूँ। मै अपने स्कूल की क्रिकेट टीम का कप्तान भी हूँ। पिछले साल हमारी टीम ने दो पुरस्कार मेरे नेतृत्व में जीते थे। मेरे हित में निर्णय लेने के लिए मै आपका आभारी रहूँगा।
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी शिष्य
shruti3366:
what is your channels full name
Similar questions