I. निम्न वाक्यांशों हेतु एक शब्द लिखिए
1. जिसमें विष हो
2. जो आकार विहीन हो
Answers
Answer:
1 saap
2 bina akar ka like something
Answer:
जिसमें विष हो – विषाक्त.( जिसमेँ विष मिला हुआ हो
Explanation:
वाक्यांश के लिए एक शब्द
जब किसी वाक्य में प्रयुक्त या स्वतन्त्र किसी वाक्यांश के लिए किसी एक शब्द का प्रयोग किया जाता है, जो उस वाक्यांश के अर्थ को पूरी तरह सिद्ध करता हो तो उसे कहते हैं, अर्थात अनेक शब्दों के लिए एक शब्द को प्रयुक्त करना ही वाक्यांश के लिए एक शब्द कहलाता है।
कम से कम शब्दोँ मेँ अधिकाधिक अर्थ को प्रकट करने के लिए 'वाक्यांश या शब्द–समूह के लिए एक शब्द' का ज्ञान होना आवश्यक है। ऐसे शब्दोँ के प्रयोग से वाक्य–रचना मेँ संक्षिप्तता, सुन्दरता तथा गंभीरता आ जाती है। भाषा में कई शब्दों के स्थान पर एक शब्द बोल कर हम भाषा को प्रभावशाली एवं आकर्षक बनाते है।
जिसका भाषा द्वारा वर्णन असंभव हो — अनिर्वचनीय ।
अत्यधिक बढ़ा–चढ़ा कर कही गई बात — अतिशयोक्ति ।
सबसे आगे रहने वाला — अग्रणी ।
जो पहले जन्मा हो — अग्रज।
जो बाद मेँ जन्मा हो — अनुज।
निम्न वाक्यांशों हेतु एक शब्द लिखिए
1. जिसमें विष हो
2. जो आकार विहीन हो
https://brainly.in/question/38740454?msp_srt_exp=4
जिसका आकार हो वाक्यांश के लिए एक शब्द
https://brainly.in/question/24997119?msp_srt_exp=4
#SPJ3