Hindi, asked by sricharankoppula, 3 months ago

I. निम्नलिखित गद्यांश ध्यान से पढ़कर दिये गये प्रश्नों के सही उत्तर का विकल्प चुनिए ।
अब अगर आज के शहरों को देखें तो मालूम होगा कि बच्चे यह जानते ही नहीं कि सेब के बाग़ कैसे होते हैं । आम के पेड़ कैसे होते हैं या फिर अनार कहाँ से मिलता है । यह अच्छी बात है कि हम खेलों में एक शक्ति बनने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन यह तभी होगा जब हम बच्चों को खेलने की मूलभूत सुविधाएँ देंगे । इन सुविधाओं में पहली ज़रूरत तो खेलने की जगह की है । अगर उन्हें खेलने की जगह नहीं मिलेगी तो वे किस तरह खेलों की दुनिया की ओर आकर्षित होंगे और भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार-सम्मान हासिल कर सकेंगे ?
प्रश्न :
आज के शहरों के बच्चे क्या नहीं जानते हैं ?​

Answers

Answered by ahmadmarghoob31
1

Answer:

आज के शहरों के बच्चे यह नहीं जानते कि सब के बाग कैसे होते है , आम के पेड़ कैसे होते है या अनार कहा से मिलता है।

Similar questions