i) (निर्धन) लोगों की ईमानदारी देखो ।' रेखांकित पद का भेद लिखिए'।
Answers
Answered by
42
निर्धन - गुणवाचक विशेषण
if you like follow me
Answered by
3
(निर्धन) लोगों की इमानदारी देखो।
इस पद में वह गुणवाचक विशेषण है।
निर्धन = गुणवाचक विशेषण
गुणवाचक विशेषण की परिभाषा के अनुसार जब किसी व्यक्ति या वस्तु, दृश्य आदि के गुण, दोष, रंग, आकार, अवस्था, स्वभाव, स्वाद आदि का बोध कराया जाए, अर्थात गुणों की तरफ इशारा किया जाए तो वह गुणवाचक विशेषण होता है।
जैसे सुंदर लड़की, ईमानदार व्यक्ति, काला भालू, गंदी नाली, लाल फूल, श्वेत चाँदनी आदि।
विशेषण...
जो शब्द किसी संज्ञा अथवा सर्वनाम की विशेषता बताते हैं, विशेषण कहलाते हैं। विशेषण के 8 भेद होते हैं,
गुणवाचक विशेषण
संख्यावाचक विशेषण
परिमाणवाचक विशेषण
सार्वनामिक विशेषण
व्यक्तिवाचक विशेषण
प्रश्न वाचक विशेषण
तुलनबोधक विशेषण
संबंध वाचक विशेषण
Similar questions