Hindi, asked by shivangi111, 1 year ago

i need a essay on mera adarsh vyakti plzz give me


20012: in hindi ???

Answers

Answered by 20012
1
हर व्यक्ति के जीवन में पिता का स्थान बहुत महत्त्व रखता हैं l मेरे जीवन में भी पिता एक ऐसे वट वृक्ष के भांति थे l जिनके छत्रछाया में मैंने जीवन के हर एक चुनौतियों से लड़ना सीखा l वे मेरे आदर्श थे l मेरे पिता का अपार स्नेह हम बच्चो पर हमेशा रहता था l लेकिन उनकी लाडली होने के कारण मैं सबसे ज्यादा उनके करीब रही l मेरे पिता में एक चीज जबरदस्त का था और वह था उनकी सहनशीलता l खासबात यह थी कि वह बहुत खुश रहते थे हँसते हंसाते रहते थे l फौजी होने के कारण डिसिप्लिन के भी बड़े पक्के थे l जो जीवन के अन्तकाल तक उन्होंने निभाया l उनकी कही हुई एक बात मुझे हमेशा याद दिलाती हैं l उन्होंने कहा था बेटा तुम्हे आजादी देने का मतलब यह कतई नहीं होनी चाहिए कि मेरा सर नीचा हो l हमने भी पिता के विश्वास को कभी टूटने नहीं दिया l मेंरे दिल में आज भी उनकी बहुत सारी यादे दफ़न हैं l मेरी छोटी से छोटी जरूरतों को वे बखूबी पूरा कर देते थे l मेरी ज़रा सी तकलीफ वह नहीं सह सकते थे l और आज वे हमसे बहुत दूर जा चुके हैं l पर हरपल उनकी उपस्थिति मैं महसूस करती हूँ जैसे वह अपनी लाडली कि हिफाजत के लिए यही कही मौजूद हो l पिताजी इस फादर्स डे के अवसर पर आपको मेरा शत-शत नमन l इश्वर से दुआ मांगती हूँ हर जन्म में आप ही मेरे पिता बनकर आये l

20012: if helpful plzz brainliest
Similar questions