i need a not too short not too long story , with a good moral in hindi
Answers
A Greedy woman and a pigeon
बहुत समय पहले की बात है एक छोटे से गांव में एक औरत अपनी बेटी के साथ एक टूटे हुए झोपड़ी में रहती थी एक दिन जब वह औरत बाज़ार गयी थी और उसकी बेटी अकेली थी तब उसने एक जख्मी कबूतर की आवाज़ सुनी जब दरवाज़ा खोला तो देखा एक सुनहरे पंख वाले कबूतर को चोट लगी है उस लड़की ने उसे घर मे ले जा कर उसकी पत्ति की तभी उस कबूतर ने उससे कहा कि "बेटी तुमने मेरी जान बचायी है इसके बदले तुम्हें जो चाहिए tum मुझसे माँग सकती हो"। उसने कहा,"मुझे फिलहाल कुछ भी नहीं चाहिए" कबूतर ने कहा कि "कोई नहीं मैं तुमसे वादा करता हूं कि मैं हर हफ्ते तुम्हें एक सुनहरे पंख देकर जाऊँगा"।
उस लड़की ने यह बात अपनी माँ को बताई। अगले हफ्ते उस कबूतर ने अपने वादे के अनुसार एक सोने का पंख उस लड़की के दरवाज़े पर रख दिया। इसी तरह यह कार्य 4 hafto तक चलता रहा। अब उस माँ और बेटी के पास 5 सोने के पंख थे उन्होने ने उसे बेचकर अपने लिए कपड़े और खाने पीने का सामान खरीदा। अब वे ज्यादा गरीब नहीं थे।उस लड़की की माँ ने सोचा कि अगर वह कबूतर हर हफ्ते एक सोने का पंख देता h to agar वह उससे उसके सारे पंख leke bech de to वह खूब अमीर हो जायेगें। अगले हफ्ते जब उस कबूतर के आने का वक़्त होने वाला था तब उस ने एक जाल अपने दरवाज़े पर रखा और उस पर पत्ते रख दिए। वह कबूतर आ गया जैसे ही उसने कदम रखा वह जाल में फंस गया उस औरत ने उसके सारे पंख निकाल लिए जैसे ही उसने उन पंख को रखने के लिए दरवाज़ा खोला वह सफेद हो गए। उस ने बाहर जा कर देखा तो वह कबूतर भी वहां नहीं था। उसने जब चावल की बान्नी खोल के देखा तो वह भी खाली हो गई थी। उसकी बेटी ने जब अलमारी देखी तो उनके खरीदे हुए सारे कपड़े गायब हो गए।
- शिक्षा- लालच बुरी बला है