Hindi, asked by shaikayazulhasan2, 8 months ago

इ) प्रकृति सौंदर्य पर एक छोटी - सी कविता लिखिए।​

Answers

Answered by sonykainth362
7

Explanation:

सूरज आया, भोर हुई

नभ में छाया,

सबके मन को भाया

चिड़ियों ने चह चाह कर

मुर्गो ने कुक की बांग देकर,

भानु के स्वागत में गीत गाए

अंधियारा दूर हो गया,

नभ में छा गया उजियारा

सोने वाले सब उठ गए

किसी ने नमन किया,

तो किसी ने ली अंगड़ाई

तितलियों ने भरी बागो में उड़ान

भंवरों ने भी घु घु की तान बजाई,

मधुमक्खियों ने किया फूलों का रसपान

शाम हुई तो

नभ में छोड़ गया लाली माँ,

न जाने कहां छुप गया

सूरज आया, भोर हुई

नभ में छाया,

सबके मन को भाया

Similar questions