(i) रमेश / रमा पांडे, इंद्रानगर, फिरोजपुर से व्यवस्थापक, सोनिया औषधि भंडार, राजीव चौक,
जालंधर को घरेलू औषधियाँ वी.पी.पी. द्वारा मँगवाते हुए पत्र लिखता / लिखती है ।
Answers
रमेश पांडे, इंद्रानगर, फिरोजपुर से व्यवस्थापक, सोनिया औषधि भंडार, राजीव चौक, जालंधर को घरेलू औषधियाँ वी.पी.पी. द्वारा मँगवाते हुए पत्र लिखता है...
दिनाँक 14 मार्च 2021
सेवा में,
व्यवस्थापक,
सोनिया औषधि भंडार,
राजीक चौक,
जालंधर (पंजाब)
विषय : औषधियों की मांग
महोदय,
मेरा नाम रमेश पांडे है। मुझे अपने पिताजी के मधुमेह के रोग के लिये कुछ औषधियों की आवश्यकता है। नीचे औषधियों विवरण दिया गया है। आप ये सारी औषधियां नीचे लिखे मेरे पते पर वी. पी. पी. से भेज दें। वी. पी. पी. आने पर मै छुड़ा लूंगा। कृपया शीघ्र से शीघ्र औषधियां भेजें।
औषधियां का विवरण...
मधुमेह हर टेबलेट - दो शीशी
गैसान्तक वटी - एक शीशी
आरोग्यजीवन वटी - एक शीशी
धन्यवाद,
रमेश पांडे,
C-111, इंद्रानगर,
फिरोजपुर (पंजाब)
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
विजय/विजया मोहिते, वरदा सोसाइटी, विजयनगर, कोल्हापुर से व्यवस्थापक, औषधि भंडार, नागपुर को पत्र लिखकर आयुर्वेदिक औषधियों की माँग करता/करती है।
https://brainly.in/question/19292156
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Explanation:
रमेश /रमा पांडे,फिरोजपुर से सोनिया औषधी भंडार, शहीद चौक, जालंधर को पत्र लिखकर आयुर्वेदिक औषधियों की मांग करते हुए पत्र लिखता / लिखती है।