Sociology, asked by yashikarao5110, 9 months ago

इंटे बनाने के, बीड़ी रोल करने के, सॉफ्टवेयर इंजीनियर या खदान के काम जो बॉक्स में वर्णित किए गए हैं के कामगारों के सामाजिक संघटन का वर्णन कीजिए। कार्यावस्थाएँ कैसी हैं और उपलब्ध सुविधाएँ कैसी हैं? मधु जैसी लड़कियाँ अपने काम के बारे में क्या सोचती हैं?

Answers

Answered by adhvaith2007
0

Answer: its not understandable

Explanation:

Answered by dcharan1150
0

इंटे बनाने के, बीड़ी रोल करने के, सॉफ्टवेयर इंजीनियर या खदान के काम जो बॉक्स में वर्णित किए गए हैं के कामगारों के सामाजिक संघटन का वर्णन कीजिए।

Explanation:

उत्तर – मिट्टी से इंटे बनाने का काम हाल ही में, सरकार ने रोक दी हैं क्योंकि ईंट बनाने के काम में मिट्टी की क्षरण होने के साथ ही साथ ईंट की भट्टी से निकलने वाला धुआँ परिवेश को काफी प्रभावित करता था। वैसे अब भी सीमेंट और खाक से इंटे बनाई जा रही हैं, परंतु वहाँ काम कर रहे मजदूरों की रोजगार सुरक्षित नहीं हैं। क्योंकि यह एक तरह से ऋतु पर निर्भर करता हैं।

बीड़ी रोल करने का काम भी पूर्ण रोजगार की सुरक्षा नहीं देता हैं, हालांकि सरकार ने इसके प्रति कई सारे बंदोबस्त करवाया हैं। वैसे आज के समय में सॉफ्टवेर इंजीनियर का कार्य बहुत ही सफल हो रहा हैं। बढ़ते तकनीक के विकास के चलते सोफ्टवेर इंजीनियरों को अच्छी-ख़ासी नौकरी मिल जा रही हैं। वैसे मधु अपने काम से काफी ज्यादा संतुष्ट हैं।

Similar questions