इंटरनेट का परिचय और वेब की दुनिया में हिंदी की जानकारी 100 शब्द में
Answers
इंटरनेट का परिचय और वेब की दुनिया
वेब अर्थात इंटरनेट आज के विज्ञान के युग की एक अद्भुत खोज है। आज इंटरनेट संचार का सबसे सशक्त माध्यम है। चंद सेकंड में दुनिया के किसी कोने में अपना संदेश पहुंचा सकते हैं। इंटरनेट ने समय और दूरी के बैरियर को तोड़ा है। पल भर में हमारा अपने प्रियजन या मित्र से संपर्क हो जाता है। ई-मेल, एसएमएस, व्हाट्सएप के माध्यम से लिखित संदेश भेजना आज चिट्ठी की जगह ले चुका है।
इंटरनेट और सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आज अभूतपूर्व प्रगति हुई है। इंटरनेट व सूचना प्रौद्योगिकी ने आज पूरी दुनिया को बदल कर रख दिया है। इस क्षेत्र में हुई क्रांति ने पूरी दुनिया को वैश्विक गाँव (Global Village) बना दिया है। कंप्यूटर, दूरसंचार के माध्यमों, उपग्रह विज्ञान आदि के क्षेत्रों में सूचना प्रौद्योगिकी में आई क्रांति के कारण ही अभूतपूर्व प्रगति हुई है। यह सूचना प्रौद्योगिकी का ही कमाल है कि हम हजारों मील दूर बैठे हुए अपने प्रियजन से वॉइस काल कर बात कर सकते हैं या फेस-टू-फेस वीडियो कॉलिंग के जरिए बात कर सकते हैं। यह सूचना प्रौद्योगिकी का ही कमाल है कि हम अपना कोई भी संदेश चंद सेकंड में हजारों मील दूर बैठे हुए वांछित व्यक्ति तक पहुंचा सकते हैं। इंटरनेट ने हमारे जीवन को बेहद सरल बना दिया है। सैकड़ों सेटेलाइट चैनल के माध्यम से हम कोई भी खबर पल भर में जान लेते हैं।
◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌