Social Sciences, asked by Shreyalpatanwar, 5 months ago

इंटरनेट और पुस्तकालय से किसी देश की स्वतंत्रता प्राप्ति के बारे में पता करें और उस पर एक
दीवार पोस्टर तैयार करें। ​ Plz bta do koi ni mil rha mujhe plz ​

Answers

Answered by singhyogendra559
3

Answer:

इंटरनेट का बढ़ता चलन और भागमभाग जिंदगी के कारण लोगों का पुस्तकालय से मोहभंग हो गया है। पुस्तकालय जाने के बजाय अब लोग मोबाइल पर ही किताब पढ़ना ज्यादा आसान समझते हैं। वहीं बुजुर्ग भी पुस्तकालय न जाकर कंप्यूटर और एन्ड्रॉयड मोबाइल पर ही मनपसंद किताबेें पढ़कर पुस्तकालय जाने से बचने लगे हैं।

पिछले कुछ सालों से पुस्तकालय में बढ़ने वाली भीड़ अब छंटने लगी है। पुस्तकालय में रोजाना जाने वाले लोगों की संख्या घटकर 30 से 50 तक आ गई है। पुस्तकालय से हो रहे लोगों के मोहभंग के पीछे समाज में बढ़ती टीवी संस्कृति और भागमभाग जिंदगी में समय का अभाव होना माना जा रहा है। युवाओं के साथ साथ बुजुर्गों ने भी पुस्तकालय न जाकर मोबाइल और कंप्यूटर पर ही किताबें पढ़नी शुरू कर दी हैं।

please mark my ans as Brainlist

Similar questions